रीवा। शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. बीते दिनों यहां पर रहने वाले एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस को हत्या की आशंका थी लेकिन पूछताछ में मृतक की पत्नी और उसके दोनों बेटे कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जब पीएम रिपोर्ट आई तो मौत के राज से पर्दा उठ गया.
क्या था मामला: दरअसल 16 नवंबर की सुबह चोराहटा थाना क्षेत्र के ग्राम खड्डा में रामानंद नाम के एक शख्स की लाश उसके घर के सामने पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की तो मृतक के शरीर पर कई गंभीर घाव के निशान मिले. पुलिस की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिऐ संजयगांधी अस्पताल भिजवाया और मामले की तफ्तीश में जुट गई.
पीएम रिपोर्ट ने उगला राज: पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था. जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस की शक की सुई मृतक के घर वालों पर गई. पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी और दोनों बेटों से पूछताछ की. उन्होंने बताया की उनके पिता रोज शराब के नशे में घर पहुंचते थे. 15 नवंबर की देर रात भी वह शराब के नशे में थे और वह घर के बाहर ही सो गए होंगे. जिसकी जानकारी घर के लोगों को नहीं हो पाई और सुबह जब उन्हें जानकारी हुई तो वह घर के बाहर मृत अवस्था में मिले. परिजनों के कथन के बाद भी पुलिस को संदेह था.
पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा: पुलिस के टीम ने जब सख्ती दिखाई तो सारा सच बाहर आ गया और मृतक की हत्या के राज का पर्दाफाश हो गया. मृतक के दोनों बेटे और पत्नी ने सच कबूलना शुरु कर दिया. 15 नवंबर की रात भी रामानंद शराब के नशे में अपने घर पहुंचा और अपने बेटों समेत पत्नी से झगड़ा करने लगा. काफी देर तक चले विवाद के बाद दोनों बेटों ने मिलकर अपने पिता की पहले तो डंडे से जमकर पिटाई की फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी जिससे उसकी मौत हो गई.
पत्नी ने भी दिया साथ: इस साजिश में उनके साथ मृतक की पत्नी ने भी अपने बेटों का साथ निभाया. मृतक के परिजनों ने देर रात उसके शव को घर के बाहर फेंका और घर के अन्दर चले गए. सुबह होते ही जब आसपास के लोगों ने शव को देखा तो क्षेत्र में सनाका खिंच गया.
ये भी पढ़ें: |
क्या कहना है पुलिस अधिकारी का: सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने अंधी हत्या का खुलासा करते हुए बताया की मृतक के दोनों बेटों ने मिलकर पिता की हत्या की थी और पत्नी ने साक्ष्य मिटाने में बेटो का साथ दिया और पुलिस को झूठी कहानी सुनाकर गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया.