रीवा। रीवा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ल ने रविवार को आए मतगणना परिणाम में लगातार पांचवी बार चुनाव जीतकर अपना वजूद बताया है. शुक्ल ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा को 21 हज़ार 343 मतों से शिकस्त दी और पांचवीं बार जीत का ताज अपने सिर पर रखा. राजेंद्र शुक्ल के चुनाव जीतने की खुशी पर भारतीय जानता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी के साथ शहर में रैली निकाली.
जीत के बाद निकाली रैली : रविवार की देर शाम नतीज़े आने के बाद मतगणना स्थल पहुंचे भाजपा प्रत्याशी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद अपने समर्थकों के साथ वापस चले गये. सोमवार की सुबह से पूर्व मंत्री के घर बधाई देने वाले समर्थकों का तांता लग गया. सोमवार की दोपहर को विजय यात्रा निकाली गई. विजय यात्रा में सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित हज़ारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे. ये यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंची. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था.
ALSO READ: |
जनता ने दिया जनादेश : मीडिया से चर्चा के दौरान राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को अप्रत्याशित जनादेश दिया है, जो भाजपा के सुशासन और सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं से जुडा है. जनता द्वारा दिये गये जनादेश के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिये जनता का विश्वास बनाये रखने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. बीजेपी हमेशा की तरह एक बार फिर जनता के लिये द्रुत गति से विकास कार्य करेगी. इसके साथ ही रीवा, मऊगंज जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा रकबे को सिंचित करने का कार्य करेगी, जिससे पूरा प्रदेश कृषि के मामले में न सिर्फ आत्मनिर्भर बने, बल्कि रोजगार के रुप में कृषि प्रथम श्रेणी में गिना जा सके.