रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी, बसपा और सपा मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सपा ने प्रदेश में अब तक 7 सीटों से प्रत्याशियों को मैदान में उतरने की घोषणा की है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सिरमौर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसी दौरान वह अन्य सभी 223 सीटों से प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर सकते है. माना जा रहा है कि सिरमौर विधानसभा सीट का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है.
10 साल से बीजेपी का कब्जा : सिरमौर में 10 साल से भाजपा का कब्जा है. 2013 में बीजेपी ने टिकट देकर पुष्पराज सिंह के पुत्र युवराज दिव्यराज सिंह को चुनावी मैदान पर उतारा था. जिसके बाद लागातार वह 10 साल से विधायक हैं. इस बार इस सीट से BSP ने रिटायर्ड DSP बीडी पाण्डेय को प्रत्याशी घोषित कर बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. क्षेत्र में बीडी पाण्डेय लोकप्रिय माने जा रहे है तो वहीं आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सरिता पाण्डेय क्षेत्र के लिए नया चेहरा बनकर मैदान में उतरी हैं. माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस से सांसद राजमणि पटेल को टिकट मिसा तो मुकाबला बेहद रोचक हो जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस से राजमणि दावेदार : काग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल और पूर्णिमा तिवारी का नाम सबसे आगे है. ऐसे में अगर सांसद राजमणि पटेल को टिकट देकर कांग्रेस सिरमौर से चुनाव लड़ाती है तो बीजेपी के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी और पूरा चुनावी समीकरण बिगड़ जाएगा. क्योंकि सांसद राजमणि पहले भी तीन बार सिरमौर सीट से विधायक रह चुके है. सपा की टिकट से सिरमौर से लक्ष्मण तिवारी ताल ठोक रहे हैं. लक्ष्मण तिवारी जिले के एक कद्दवार नेता हैं और वह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं.