ETV Bharat / state

MP Cabinet Expansion: पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का तंज- CM शिवराज व राजेंद्र शुक्ल के बीच कौन सा हिसाब-किताब बाकी है - कौन सा हिसाब किताब बाकी है

शिवराज सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस आक्रामक है. कांग्रेस नेता सीएम शिवराज सहित बीजेपी से सवाल कर रहे हैं. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सीएम शिवराज व मंत्री बनाए गए राजेंद्र शुक्ल को निशाने पर लेते पूछा कि इनका आपस में कौन सा लेनदेन रह गया था. ऐसा कौन सा हिसाब-किताब है, जो डेढ़ माह में पूरा करना है.

MP Cabinet Expansion
CM शिवराज व राजेंद्र शुक्ल के बीच कौन सा हिसाब-किताब बाकी है
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 7:30 PM IST

CM शिवराज व राजेंद्र शुक्ल के बीच कौन सा हिसाब-किताब बाकी है

रीवा। अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल होने के बाद शनिवार को रीवा पहुंचे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विंध्य की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेताओ के स्नेह की वजह से ही उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शमिल किया गया है, जिससे वह और पूरा क्षेत्र गौरान्वित महसूस कर रहा है. इस दौरान उन्होंने रीवा के विधायक व मंत्री बनाए गए राजेन्द्र शुक्ल पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ऐसी क्या नौबत आ गई कि चुनाव से ठीक पहले मंत्री पद स्वीकर कर लिया.

ऐसी क्या मजबूरी थी : कमलेश्वर पटेल ने रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल को मंत्री पद दिए जाने पर बीजेपी पर हमला किया. कहा कि राजेंद्र शुक्ल सीएम शिवराज के बेहद करीबी माने जाते हैं. लेकिन पता नहीं कुछ हिसाब किताब बाकी रह गया होगा. तभी तो डेढ़ महीने का मंत्री पद मिला है. नहीं तो ऐसी क्या मजबूरी थी कि राजेंद्र शुक्ल ने डेढ़ महीने के लिए मंत्री पद स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि अल्प समय के लिए जिसे भी मंत्री पद मिला है, वो विधानसभा नहीं पहुंच पाया. लगता है कि भाजपा राजेन्द्र शुक्ल की विदाई करना चाहती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार बनेगी : पूर्व मंत्री कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनेगी. 175 से ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिलेंगी. बता दें कि कमलेश्वर पटेल सीधी के सिहावल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. रीवा पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. दरअसल, पूर्व मंत्री को हाल ही में कांग्रेस वार्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है. जिसके बाद रीवा सहित पूरे विंध्य में काग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा जश्न मनाया जा रहा है. कमेटी का सदस्य बनने के बाद पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का आज पहली बार रीवा पहुंचे.

CM शिवराज व राजेंद्र शुक्ल के बीच कौन सा हिसाब-किताब बाकी है

रीवा। अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल होने के बाद शनिवार को रीवा पहुंचे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विंध्य की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेताओ के स्नेह की वजह से ही उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शमिल किया गया है, जिससे वह और पूरा क्षेत्र गौरान्वित महसूस कर रहा है. इस दौरान उन्होंने रीवा के विधायक व मंत्री बनाए गए राजेन्द्र शुक्ल पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ऐसी क्या नौबत आ गई कि चुनाव से ठीक पहले मंत्री पद स्वीकर कर लिया.

ऐसी क्या मजबूरी थी : कमलेश्वर पटेल ने रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल को मंत्री पद दिए जाने पर बीजेपी पर हमला किया. कहा कि राजेंद्र शुक्ल सीएम शिवराज के बेहद करीबी माने जाते हैं. लेकिन पता नहीं कुछ हिसाब किताब बाकी रह गया होगा. तभी तो डेढ़ महीने का मंत्री पद मिला है. नहीं तो ऐसी क्या मजबूरी थी कि राजेंद्र शुक्ल ने डेढ़ महीने के लिए मंत्री पद स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि अल्प समय के लिए जिसे भी मंत्री पद मिला है, वो विधानसभा नहीं पहुंच पाया. लगता है कि भाजपा राजेन्द्र शुक्ल की विदाई करना चाहती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार बनेगी : पूर्व मंत्री कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनेगी. 175 से ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिलेंगी. बता दें कि कमलेश्वर पटेल सीधी के सिहावल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. रीवा पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. दरअसल, पूर्व मंत्री को हाल ही में कांग्रेस वार्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है. जिसके बाद रीवा सहित पूरे विंध्य में काग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा जश्न मनाया जा रहा है. कमेटी का सदस्य बनने के बाद पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का आज पहली बार रीवा पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.