ETV Bharat / state

Punjab CM Visit Rewa: 2 दिवसीय दौरे पर रीवा आएंगे पंजाब सीएम, रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे भगवंत मान

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए राजनेताओं का दौर लगातार जारी है. पंजाब के सीएम भगवंत मान एक बार फिर एमपी दौरे पर आ रहे हैं. भगवंत मान 1 महीने के अंदर दूसरी बार रीवा दौरे पर आ रहे हैं. जहां वे दो दिन तक सभाएं और रोड शो करेंगे.

Punjab CM Visit Rewa
पंजाब सीएम भगवंत मान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:48 PM IST

रीवा। दिल्ली और पंजाब के बाद अब विंध्य के रास्ते मध्य प्रदेश में सेंध लगाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं. जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस की नींद उड़ाने के लिए पंजाब के CM भगवंत मान मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे. मंगलवार की शाम 5:00 बजे वह रीवा विधानसभा सीट से चुने गए प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे. जिसके बाद वह बुधवार की दोपहार 12:00 बजे सिरमौर विधानसभा में अयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाम 4:00 बजे वह नवागत मऊगंज जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी के पक्ष में जानता से वोट मांगने की अपील करेंगे.

कल रीवा में होंगे पंजाब के CM भगवंत मान: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सोमवार को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. आगामी 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होनी है. ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों के धड़कने बढ़ गई है. सभी दल अब जोर आजमाइस में जुट चुके हैं. जिसके चलते प्रत्येक पार्टियां चुनावी मैदान पर उतारे गए अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार करने के लिए सभी सीनियर लीडरों से सभाएं अयोजित करवा रही है. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के नेता भी 2023 के विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी ताकत झोंकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

रीवा जिले की 4 सीटो के प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार: बता दें की AAP पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 सीटों से प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतार कर चुनाव लड़ाने की घोषणा पहले ही कर दी थी, लेकिन रीवा जिले की 8 विधानसभा सीटों में से अभी 4 विधानसभा सीटों में ही प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. जबकि 4 विधानसभा सीटों की घोषणा करना अभी बाकी है. मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान दो दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले में होंगे. इस दौरान वह रीवा विधानसभा सीट से प्रत्याशी इंजी. दीपक के सिंह के पक्ष में शाम 05:00 बजे रोड शो करेंगे और प्रत्याशी के पक्ष में जानता से वोट मांगने की अपील करेंगे.

बुधवार को सिरमौर और मऊगंज में करें चुमावे सभा: बुधवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान सिरमौर विधानसभा जाएंगे. जहां दोपहर 12:00 अतरैला में अयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए AAP पार्टी से चुनावी मैदान पर उतरी प्रत्याशी सरिता पाण्डेय के पक्ष में जानता से वोट मांगने की अपील करेंगे. इसके बाद पंजाब सीएम मान बुधवार की शाम तक़रीबन 04:00 बजे नवागत मऊगंज जिले के AAP प्रत्याशी उमेश त्रिपाठी और देवतलाब विधानसभा प्रत्याशी दिलीप सिंह गुड्डू के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे.

यहां पढ़ें...

एक माह के भीतर दूसरी बार होगा रीवा दौरा: यह दूसरा ऐसा मौका होगा जब पंजाब के सीएम भगवंत मान एक माह के भीतर दूसरी बार रीवा जिले की धरती पर होंगे. बीते दिनों वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ रीवा के SAF मैदान पहुंचे थे. यहां पर अयोजित सभा में भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने कई बड़ी चुनावी घोषणाएं की थी और भाजपा सहित कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर जमकर निशाना साधा था. अब एक बार फिर पंजाब के CM भगवंत मान दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं. जिसके चलते कांग्रेस और बीजेपी की नींद उड़ी हुई है.

रीवा। दिल्ली और पंजाब के बाद अब विंध्य के रास्ते मध्य प्रदेश में सेंध लगाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं. जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस की नींद उड़ाने के लिए पंजाब के CM भगवंत मान मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे. मंगलवार की शाम 5:00 बजे वह रीवा विधानसभा सीट से चुने गए प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे. जिसके बाद वह बुधवार की दोपहार 12:00 बजे सिरमौर विधानसभा में अयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाम 4:00 बजे वह नवागत मऊगंज जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी के पक्ष में जानता से वोट मांगने की अपील करेंगे.

कल रीवा में होंगे पंजाब के CM भगवंत मान: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सोमवार को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. आगामी 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होनी है. ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों के धड़कने बढ़ गई है. सभी दल अब जोर आजमाइस में जुट चुके हैं. जिसके चलते प्रत्येक पार्टियां चुनावी मैदान पर उतारे गए अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार करने के लिए सभी सीनियर लीडरों से सभाएं अयोजित करवा रही है. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के नेता भी 2023 के विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी ताकत झोंकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

रीवा जिले की 4 सीटो के प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार: बता दें की AAP पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 सीटों से प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतार कर चुनाव लड़ाने की घोषणा पहले ही कर दी थी, लेकिन रीवा जिले की 8 विधानसभा सीटों में से अभी 4 विधानसभा सीटों में ही प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. जबकि 4 विधानसभा सीटों की घोषणा करना अभी बाकी है. मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान दो दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले में होंगे. इस दौरान वह रीवा विधानसभा सीट से प्रत्याशी इंजी. दीपक के सिंह के पक्ष में शाम 05:00 बजे रोड शो करेंगे और प्रत्याशी के पक्ष में जानता से वोट मांगने की अपील करेंगे.

बुधवार को सिरमौर और मऊगंज में करें चुमावे सभा: बुधवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान सिरमौर विधानसभा जाएंगे. जहां दोपहर 12:00 अतरैला में अयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए AAP पार्टी से चुनावी मैदान पर उतरी प्रत्याशी सरिता पाण्डेय के पक्ष में जानता से वोट मांगने की अपील करेंगे. इसके बाद पंजाब सीएम मान बुधवार की शाम तक़रीबन 04:00 बजे नवागत मऊगंज जिले के AAP प्रत्याशी उमेश त्रिपाठी और देवतलाब विधानसभा प्रत्याशी दिलीप सिंह गुड्डू के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे.

यहां पढ़ें...

एक माह के भीतर दूसरी बार होगा रीवा दौरा: यह दूसरा ऐसा मौका होगा जब पंजाब के सीएम भगवंत मान एक माह के भीतर दूसरी बार रीवा जिले की धरती पर होंगे. बीते दिनों वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ रीवा के SAF मैदान पहुंचे थे. यहां पर अयोजित सभा में भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने कई बड़ी चुनावी घोषणाएं की थी और भाजपा सहित कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर जमकर निशाना साधा था. अब एक बार फिर पंजाब के CM भगवंत मान दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं. जिसके चलते कांग्रेस और बीजेपी की नींद उड़ी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.