ETV Bharat / state

Punjab CM Visit Rewa: MP के अंदर झाड़ू चलाने में जुटी AAP, रीवा में बोले पंजाब CM-जो घर बर्बाद कर दे उसे कहते हैं कंस मामा - पंजाब सीएम भगवंत मान रीवा पहुंचे

पंजाब सीएम भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर एमपी के रीवा पहुंचे. बुधवार को उनका दूसरा दिन है. पहले दिन पंजाब सीएम ने रोड शो किया. वहीं दूसरे दिन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं की. इसी तरह रीवा के सिरमौर में पंजाब सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Punjab CM Visit Rewa
भगवंत मान पंजाब सीएम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 8:02 PM IST

रीवा। विंध्य के रास्ते समूचे मध्य प्रदेश में अपना झंडा गाड़ने के लिऐ आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और पंजाब के सीएम भगवंत मान का दूसरे दिन भी तुफानी दौरा जारी रहा. बीते दिन वह विंध्य के सीधी जिले में स्थित चुरहट विधनसभा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वह देर शाम रीवा पहुंचकर रोड शो में शमिल हुए. इस दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान ने सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आज दूसरे दिन वह रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा पहुंचे. जहां अतरैला में अयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जानता से आप प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

सिरमौर पहुंचे भगवंत मान ने बताया सिरमौर का मतलब: सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अतरैला में अयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान ने आप प्रत्याशी सरिता पाण्डेय के पक्ष में वोट करने की अपील. पंजाब सीएम ने कहा की "मंगलवार को मैं सीधी जिले के चुरहट विधानसभा गया था, वहां पर चुनावी रैली में शमिल हुआ. इसके बाद रात को रीवा में रोड शो था. आज सिरमौर विधानसभा में आया हूं. सिरमौर विधानसभा की जानता को संबोधित करते हुए मान ने कहा की आपको पता है की सिरमौर का मतलब क्या होता है. पंजाब में सिरमौर का मतलब होता है सबसे बड़ा, जिस नेता को जिस कवि जिस गायक को बड़ा कहना होता है, उसके नाम के आगे सिरमौर लगाया जाता है. आपके विधानसभा का नाम ही सिरमौर है, इसलिए आप सभी सबसे बड़े विधानसभा के मालिक हो."

मान बोले जो मामा घर बर्बाद करे, उसे कंस मामा कहते हैं: सीएम शिवराज पर हमलावर होते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि "आपके यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को मामा कहते हैं, लेकिन जब मामा घर बर्बाद करता है, तो उसे कंस मामा कहते हैं. मामा ने तो बहनों का घर बर्बाद किया है. प्रदेश के लोग बता रहे थे कि भ्रष्टाचार से हमारे घर बर्बाद कर दिए गए. प्रदेश में इतना भ्रष्टाचार है कि पैसे के बिना कोई काम ही नहीं होता. 18 साल के बाद भी कह रहे हैं कि एक मौका और दीजिए, अब इन्हें कितने मौके दें. आप लूट-लूट कर नहीं थके, लोग मौके दे-दे कर थक गए."

Punjab CM Visit Rewa
रीवा दौरे पर पंजाब सीएम

पीएम मोदी और शिवराज पर साधा निशाना: भगवंत मान ने कहा किसी और की सरकार बना लो तो खरीद लेते हैं. पिछली बार आपने कांग्रेस को वोट दिए, इन्होंने खरीद लिए अब इन पर क्या यकीन करें, कांग्रेस को वोट दोगे फिर भी बीजेपी की जीत हो जाएगी. मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं की आप प्रदेश को भ्रष्टाचार में और कितना खाने वाले हैं "शिवराज सिंह चौहान मोदी से पूछ लीजिए की यह बात कब बताने वाले हैं. अगले महीने आप जाने वाले हैं, जाते-जाते बता दो कि अच्छे दिन कब आने वाले है" हमारे तो अच्छे दिन नहीं आए."

यहां पढ़ें...

5 सालों की किस्तों में लूट रहे काले अंग्रेज: भगवंत मान ने आगे कहा के 200 साल अंग्रेजों ने लूटा फर्क सिर्फ इतना है की अंग्रेज 200 साल इकट्ठे लूट गए. हमारे वाले काले अंग्रेज 5 सालों की किस्तों में लूट रहे हैं. इनमें और अंग्रेजो में तो कोई फर्क नहीं है. यह कोई जगह नहीं छोड़ते यह तो शहीदों की चिताओं में से पैसे खा जाते हैं. कभी देश के सामने सच तो बोल दो यार लेकिन यह नहीं बोलते. पंजाब सीएम ने जनता से कहा की अभी आपके पास इतने बड़े-बड़े जुमले आएंगे आप उनकी भी सुन लेना लेकिन फैसला न लेना.

रीवा। विंध्य के रास्ते समूचे मध्य प्रदेश में अपना झंडा गाड़ने के लिऐ आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और पंजाब के सीएम भगवंत मान का दूसरे दिन भी तुफानी दौरा जारी रहा. बीते दिन वह विंध्य के सीधी जिले में स्थित चुरहट विधनसभा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वह देर शाम रीवा पहुंचकर रोड शो में शमिल हुए. इस दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान ने सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आज दूसरे दिन वह रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा पहुंचे. जहां अतरैला में अयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जानता से आप प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

सिरमौर पहुंचे भगवंत मान ने बताया सिरमौर का मतलब: सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अतरैला में अयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान ने आप प्रत्याशी सरिता पाण्डेय के पक्ष में वोट करने की अपील. पंजाब सीएम ने कहा की "मंगलवार को मैं सीधी जिले के चुरहट विधानसभा गया था, वहां पर चुनावी रैली में शमिल हुआ. इसके बाद रात को रीवा में रोड शो था. आज सिरमौर विधानसभा में आया हूं. सिरमौर विधानसभा की जानता को संबोधित करते हुए मान ने कहा की आपको पता है की सिरमौर का मतलब क्या होता है. पंजाब में सिरमौर का मतलब होता है सबसे बड़ा, जिस नेता को जिस कवि जिस गायक को बड़ा कहना होता है, उसके नाम के आगे सिरमौर लगाया जाता है. आपके विधानसभा का नाम ही सिरमौर है, इसलिए आप सभी सबसे बड़े विधानसभा के मालिक हो."

मान बोले जो मामा घर बर्बाद करे, उसे कंस मामा कहते हैं: सीएम शिवराज पर हमलावर होते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि "आपके यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को मामा कहते हैं, लेकिन जब मामा घर बर्बाद करता है, तो उसे कंस मामा कहते हैं. मामा ने तो बहनों का घर बर्बाद किया है. प्रदेश के लोग बता रहे थे कि भ्रष्टाचार से हमारे घर बर्बाद कर दिए गए. प्रदेश में इतना भ्रष्टाचार है कि पैसे के बिना कोई काम ही नहीं होता. 18 साल के बाद भी कह रहे हैं कि एक मौका और दीजिए, अब इन्हें कितने मौके दें. आप लूट-लूट कर नहीं थके, लोग मौके दे-दे कर थक गए."

Punjab CM Visit Rewa
रीवा दौरे पर पंजाब सीएम

पीएम मोदी और शिवराज पर साधा निशाना: भगवंत मान ने कहा किसी और की सरकार बना लो तो खरीद लेते हैं. पिछली बार आपने कांग्रेस को वोट दिए, इन्होंने खरीद लिए अब इन पर क्या यकीन करें, कांग्रेस को वोट दोगे फिर भी बीजेपी की जीत हो जाएगी. मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं की आप प्रदेश को भ्रष्टाचार में और कितना खाने वाले हैं "शिवराज सिंह चौहान मोदी से पूछ लीजिए की यह बात कब बताने वाले हैं. अगले महीने आप जाने वाले हैं, जाते-जाते बता दो कि अच्छे दिन कब आने वाले है" हमारे तो अच्छे दिन नहीं आए."

यहां पढ़ें...

5 सालों की किस्तों में लूट रहे काले अंग्रेज: भगवंत मान ने आगे कहा के 200 साल अंग्रेजों ने लूटा फर्क सिर्फ इतना है की अंग्रेज 200 साल इकट्ठे लूट गए. हमारे वाले काले अंग्रेज 5 सालों की किस्तों में लूट रहे हैं. इनमें और अंग्रेजो में तो कोई फर्क नहीं है. यह कोई जगह नहीं छोड़ते यह तो शहीदों की चिताओं में से पैसे खा जाते हैं. कभी देश के सामने सच तो बोल दो यार लेकिन यह नहीं बोलते. पंजाब सीएम ने जनता से कहा की अभी आपके पास इतने बड़े-बड़े जुमले आएंगे आप उनकी भी सुन लेना लेकिन फैसला न लेना.

Last Updated : Oct 11, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.