रीवा। मध्य प्रदेश सरकार के वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) में रीवा जिले में 40 हजार लोगों को टीकाकरण (Vaccination) का लक्ष्य रखा गया है. जिसको लेकर जिले भर में तकरीबन 400 सेंटर बनाए गए हैं. इस दौरान जिले के कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने टीकाकरण केन्द्र का जायजा लिया और टीका लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे लोगों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया.
40 हजार लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य
वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) को लेकर रीवा जिले में खासा उत्साह देखने को मिला है. जिसके चलते बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन (Vaccination) सेंटर पहुंचे. प्रदेशभर में इस अभियान को एक पर्व के रुप में मनाया जा रहा है. रीवा जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर खासी तैयारियां की है. जिला प्रशासन ने एक दिन में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 400 सेंटर बनाए गए हैं.
ईटीवी भारत की खबर का असर: वैक्सीनेशन सेंटर से हटाई गई पीएम मोदी की माला चढ़ी फोटो
कोविड प्रभारी मंत्री ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण
अभियान के तहत मंत्री रामखेलावन पटेल ने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर मध्य प्रदेश मॉडल राज्य के रुप में देश के लिए उदाहरण बनेगा. जैसे वन ही जीवन है, जल ही जीवन है, वैसे ही अब वैक्सीन ही जीवन है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाए.