रीवा। मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अनुच्छेद 370 में बदलाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार वोट बैंक की राजनीति करती है और जाति, धर्म, समुदाय के मुद्दे को लेकर पॉलीटिक्स करना उसका काम है.
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल एक दिवसीय दौरे पर रीवा आए, जहां उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार के द्वारा संविधान के आर्टिकल 370 में बदलाव को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की राजनीति करती है. इस देश में सभी जाति-धर्म के लोगों को संवैधानिक व्यवस्था के तहत रहने का और उनकी सुरक्षा का प्रावधान था, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार लगातार इस तरह के मुद्दों पर वोटबैंक की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि मगर कांग्रेस देश के लोगों की रक्षा के लिए सदैव संकल्पित है.