रीवा। आयुर्वेद महाविद्यालय में आयुष कर्मचारी संघ का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक कुलश्रेष्ठ सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थिति रहे.
मंत्री ने सम्मेलन में शामिल होने से पहले आयुर्वेद अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की. अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद जो हमारी पद्धति है यह आज से पांच हजार साल पुरानी है. विदेशों में भी आयुर्वेद का अनुसरण किया जा रहा है. कुछ समय के लिए लोगों का रुझान आयुर्वेद की तरफ कम हो गया था, पर फिर से लोगों ने आयुर्वेद पर अपना भरोसा दिखाया है.