रीवा। जिले के ग्राम लौर में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने तहसील कार्यालय देवतालाब के भवन का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, कलेक्टर बसंत कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के अनुरूप आज यहां भूमिपूजन किया गया है. मुख्यमंत्री ने 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत तहसील भवन बनाने का निर्णय लिया था. अब लोगों को अलग-अलग राजस्व कार्यों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. लोगों को इस तहसील से काफी सुविधा होगी.