रीवा। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए आम बजट को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल कुंज में रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. पत्रकार वार्ता में सांसद मिश्रा ने रेहाना, ग्रेटा और मिया खलीफा पर भी निशाना साधा. इस दौरान भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा सहित भाजपा के प्रदेश महामंत्री सरतेंदु तिवारी सहित जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. पत्रकारवार्ता के दौरान सांसाद जनार्दन मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तुत किए गए आम बजट में अधोसंरचना विकास के लिए किए प्रावधान से देश के विकास की रफ्तार तेज होगी. सामान्य नागरिकों के जीवन मे गुणात्मक परिवर्तन होंगे.
- विदेशी सेलिब्रिटी पर साधा निशाना
सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषी कानून को लेकर सांसाद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि अफवाह का ज्ञान से कोई लेना-देना नहीं है. जो लड़की किसी की ओर देखने का करोड़ो रूपए लेती हो. जिसे ग्लोब में अगर भारत का नक्शा ढूंढने के लिए कहा जाए तो उसे ढूंढ पाने में मुश्किल होगी. उसे ट्वीट करने के 18 हजार करोड़ रुपए मील गए, तो उसने ट्वीट कर दिया.
इसके साथ ही पर्यवरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को लेकर सांसाद ने कहा कि उनके द्वारा धुंए का विरोध किया जाता है, लेकिन किसानों की पराली जलाने की मांग का ट्वीट के माध्यम से समर्थन किया जा रहा है. वहीं किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करने वाली पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा को लेकर सांसद ने कहा कि मिया खलीफा ने कुछ वर्षों पहले कहा था की वह हिंदुस्तान जैसे देश में कदम नहीं रखना चाहती. मिया खलीफा को भारत से इतनी घृणा है, वह भारत में पैर भी नहीं रखना चाहती थी. वह आज भारत के किसानों के लिए खलीफा बनकर खड़ी है.
- आम बजट से खुलेंगे रोजगार के रास्ते
सांसाद ने कहा कि सरकार ने बजट के माध्यम से अर्थव्यवस्था को उबारने के साथ-साथ रोजगार के सृजन के लिए आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर जोर दिया है. बजट के माध्यम से रोजगार को सृजन करने का निश्चय किया है. इस बजट से सड़कों का निर्माण कार्य होगा. जिससे तात्कालिक रोजगार पैदा होगा. इसके साथ ही पुराने वाहनों की रिसाइक्लिंग की जो नीति अपनाई गई. उससे ही 50 हजार रोजगार पैदा होंगे.