रीवा। जिले में प्रशांत मिश्रा हत्याकांड में प्रशिक्षु डीएसपी राजीव पाठक पर कार्रवाई को लेकर समाज सेवी संगठन ने आईजी चंचल शेखर को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही हत्याकांड की एसआईटी जांच कराने की मांग पर जोर दिया है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशिक्षु डीएसपी के पद पर पदस्थ राजीव पाठक के आरोपियों के साथ व्यापारिक संबंध थे, जिसके चलते उन्होंने आरोपियों के साथ सख्ती बरतने के बजाय उन्हें छूट देने की कोशिश की. इसके अलावा कॉलेज चौक में प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया था कि राजीव पाठक के कॉल डिटेल की जांच की जायेगी. साथ ही पूरे मामले की एसआईटी जांच भी की जायेगी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
प्रशांत मिश्रा हत्याकांड में लोगों ने आईजी को सौंपा ज्ञापन, एसआईटी जांच की मांग - आईजी चंचल शेखर
जिले में प्रशांत मिश्रा हत्याकांड में डीएसपी राजीव पाठक द्वारा आरोपियों से सख्ती बरतने के बजाए उनके साथ व्यापारिक संबंध बनाया, जिसके बाद समाज सेवी संगठन ने आईजी को ज्ञापन सौंपा है.
रीवा। जिले में प्रशांत मिश्रा हत्याकांड में प्रशिक्षु डीएसपी राजीव पाठक पर कार्रवाई को लेकर समाज सेवी संगठन ने आईजी चंचल शेखर को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही हत्याकांड की एसआईटी जांच कराने की मांग पर जोर दिया है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशिक्षु डीएसपी के पद पर पदस्थ राजीव पाठक के आरोपियों के साथ व्यापारिक संबंध थे, जिसके चलते उन्होंने आरोपियों के साथ सख्ती बरतने के बजाय उन्हें छूट देने की कोशिश की. इसके अलावा कॉलेज चौक में प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया था कि राजीव पाठक के कॉल डिटेल की जांच की जायेगी. साथ ही पूरे मामले की एसआईटी जांच भी की जायेगी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
Body:बहुचर्चित प्रशांत मिश्रा हत्याकांड के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं इसी को लेकर आज समाज सेवी संगठन के द्वारा रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर को विभिन्न मांगों पर आधारित ज्ञापन पत्र सौंपा..
ज्ञापन में कहा गया कि प्रशिक्षु डीएसपी के पद पर पदस्थ राजीव पाठक के आरोपियों के साथ व्यापारिक संबंध थे और इसी कारण उन्होंने आरोपियों के साथ सख्ती बरतने के बजाय उन्हें छूट देने की कोशिश की इसके अलावा कॉलेज चौक में प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया था कि डीएसपी राजीव पाठक के कॉल डिटेल की जांच एवं पूरे मामले की एसआईटी जांच की बात कही थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है..
इसलिए ज्ञापन के माध्यम से राजीव पाठक पर कार्यवाही की मांग की गई इस पर पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंपी जाने की बात रखी गई इसके अलावा कॉलेज चौक में पर हुए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुए f.i.r. को हटाने की मांग भी की गई है चंचल शेखर का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार चक्का जाम करने वालों पर एफ आई आर दर्ज की जाती है और इसी के तहत यह कार्यवाही की गई है इसके अलावा दो अन्य मांग बिंदुओं पर उचित कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं...
byte- विनोद शर्मा..
byte- चंचल शेखर आईजी रीवा..
Conclusion:....