ETV Bharat / state

विशेष विमान से लाया जाएगा शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर, तैयारियों में जुटा प्रशासन - Shaheed Deepak Singh

भारत,चीन सीमा पर शहीद हुए रीवा के वीर सपूत शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह उनके गृह ग्राम फरैदा लाया जाएगा. इस खबर के बाद से प्रशासनिक अमला गांव में मौजूद है और तमाम व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है.

martyr-deepak-singh
शहीद दीपक सिंह
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:04 PM IST

रीवा। भारत-चीन सीमा पर सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प में मनगवां तहसील के फरैदा गांव के रहने वाले दीपक सिंह गहरवार भी शहीद हो गए हैं. जैसे ही ये खबर आई, तो पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई. शहीद के गांव में लोगों को जमावड़ा लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक शहीद के शव को शुक्रवार सुबह 9 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए गांव लाया जाएगा. इसके लिए गांव के पास ही हेलीपैड बनवाया गया है.

शहीद दीपक सिंह के परिजन

परिजनों के मुताबिक आज शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर प्रयागराज पहुंचेगा. शुक्रवार की सुबह उनके शव को हेलीकॉप्टर के जरिए गांव लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस खबर के बाद से फरैदा गांव में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. है. तमाम प्रशासनिक कर्मचारी व अधिकारी लगातार शहीद के गांव पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

Martyr's house
शहीद दीपक सिंह का घर

लोगों के अंदर है आक्रोश

भारत और चीन के बीच इन दिनों बॉर्डर पर काफी तनाव है. गलवान घाटी के पास बीते सोमवार को हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जिसमें भारतीय सेना का एक कमांडिंग अफसर भी शामिल है. देशभर में जवानों की शहादत को लेकर लोगों के अंदर काफी आक्रोश है और हर कोई चीन से बदला लेने की बात कर रहा है.

रीवा। भारत-चीन सीमा पर सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प में मनगवां तहसील के फरैदा गांव के रहने वाले दीपक सिंह गहरवार भी शहीद हो गए हैं. जैसे ही ये खबर आई, तो पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई. शहीद के गांव में लोगों को जमावड़ा लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक शहीद के शव को शुक्रवार सुबह 9 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए गांव लाया जाएगा. इसके लिए गांव के पास ही हेलीपैड बनवाया गया है.

शहीद दीपक सिंह के परिजन

परिजनों के मुताबिक आज शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर प्रयागराज पहुंचेगा. शुक्रवार की सुबह उनके शव को हेलीकॉप्टर के जरिए गांव लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस खबर के बाद से फरैदा गांव में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. है. तमाम प्रशासनिक कर्मचारी व अधिकारी लगातार शहीद के गांव पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

Martyr's house
शहीद दीपक सिंह का घर

लोगों के अंदर है आक्रोश

भारत और चीन के बीच इन दिनों बॉर्डर पर काफी तनाव है. गलवान घाटी के पास बीते सोमवार को हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जिसमें भारतीय सेना का एक कमांडिंग अफसर भी शामिल है. देशभर में जवानों की शहादत को लेकर लोगों के अंदर काफी आक्रोश है और हर कोई चीन से बदला लेने की बात कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.