ETV Bharat / state

रीवा में हर sunday रहेगा जनता curfew, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

रीवा में रविवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं. 1 जून सुबह 6 बजे से 15 जून रात 12 बजे तक सभी राजनीतिक, सामाजिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे. इसके अलावा जिले में हर रविवार कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा. यह कोरोना कर्फ्यू शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.

many important decisions taken in crisis management meeting in rewa
रीवा में हर रविवार रहेगा जनता कर्फ्यू
author img

By

Published : May 31, 2021, 6:19 AM IST

Updated : May 31, 2021, 7:21 AM IST

रीवा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. रीवा के कोविड-19 प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. 31 मई सुबह 6 बजे से 1 जून सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का आदेश यथावत रहेगा. 1 जून सुबह 6 बजे से 15 जून रात 12 बजे तक सभी राजनीतिक, सामाजिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे. इसके अलावा जिले में हर रविवार कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा. यह कोरोना कर्फ्यू शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.

रीवा में हर रविवार रहेगा जनता कर्फ्यू

बैठक में लिए गए अहम फैसले

  • 31 मई सुबह 6 बजे से 1 जून सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का आदेश यथावत रहेगा.
  • 1 जून सुबह 6 बजे से 15 जून रात 12 बजे तक सभी राजनीतिक, सामाजिक आयोजन प्रतिबंधित.
  • अंतिम संस्कार में 10 लोग शामिल हो सकेंगे.
  • स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे, केवल ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी.
  • सभी सिनेमा घर, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पुल, थियेटर, पिकनिक स्पॉट, आडिटोरियम और सभागृह बंद.
  • धार्मिक स्थल पर एक समय में चार से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेंगे.
  • अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी.
  • वैवाहिक कार्यक्रम का समय सुबह 6 से रात 10 बजे तक रहेगा, थाना प्रभारी को अथितियों की सूची देनी होगी.
  • जिले में हर रविवार को कोरोना कर्फ्यू शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी.
  • जिले में हर रोज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे नाइट कर्फ्यू रहेगा
  • किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा.
  • जरूरी सामान की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी
  • पेट्रोल पंप, गैस स्टेशन, रसोई गैस सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी
  • कृषि गतिविधियों की अनुमति होगी.
  • सामान और मॉल की आवाजाही बिना किसी रोक-टोक जारी रहेगी.
  • सभी निजी कार्यालय 100 प्रतिशत उपस्थित के साथ कोविड प्रोटोकाल के साथ खुलेंगे.
  • रेस्टोरेंट में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक कुल क्षमता के 50 प्रतिशत की उपस्थिति रहेगी.
  • शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक होटलों से सिर्फ होम डिलेवरी कर सकेंगे.

एक जून से 'अनलॉक' हो रहा MP, जानिए कहां मिलेगी छूट

1 जून को कोविड गाइडलाइन के तहत अनलॉक होगा रीवा

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि रीवा जिले में सभी के प्रयासों से कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी हुई है. सभी के सहयोग का प्रतिफल है कि जिले को सामान्य स्थिति की तरफ ले जा पा रहे. जिले को अनलॉक किए जाने के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल, व्यवहार और अनुशासन का जिलेवासी पालन करेंगे. जिससे कोरोना का संक्रमण न बढ़े और पहले जैसे सामान्य जीवन जी सके. उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों में प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगाएं तथा सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने हाथों को साफ रखें. गतिविधियों के प्रारंभ होने के साथ-साथ किल कोरोना अभियान निरंतर चलता रहे और कोविड नियंत्रण के सभी प्रयास जारी रहें. वहीं जिन वार्डों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाएंगे उन वार्डों को कन्टेनमेंट जोन बनाया जाएगा. मंत्री ने आगे कहा कि यह प्रयास हो कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज कोविड केयर सेंटर में जाकर अपना इलाज कराएं. उन्होंने कोरोना संक्रमण से अनाथ हुये बच्चों तथा दिवंगत शासकीय कर्मचारियों की सूची अद्यतन किए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के अहम फैसले

बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि जिले को अनलॉक किए जाने के दौरान जो गतिविधियां शर्तों के साथ आरंभ हो रही हैं उसमें सभी लोग सहयोग करें. दुकानदार स्वयं मास्क पहने और दुकान में सामान लेने आने वाले व्यक्ति को तभी सामान दें जब वह मास्क लगाए. उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी जिलेवासी टीकाकरण अवश्य कराएं. कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए जरूरी है कि घर के प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगा हो.

रीवा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. रीवा के कोविड-19 प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. 31 मई सुबह 6 बजे से 1 जून सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का आदेश यथावत रहेगा. 1 जून सुबह 6 बजे से 15 जून रात 12 बजे तक सभी राजनीतिक, सामाजिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे. इसके अलावा जिले में हर रविवार कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा. यह कोरोना कर्फ्यू शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.

रीवा में हर रविवार रहेगा जनता कर्फ्यू

बैठक में लिए गए अहम फैसले

  • 31 मई सुबह 6 बजे से 1 जून सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का आदेश यथावत रहेगा.
  • 1 जून सुबह 6 बजे से 15 जून रात 12 बजे तक सभी राजनीतिक, सामाजिक आयोजन प्रतिबंधित.
  • अंतिम संस्कार में 10 लोग शामिल हो सकेंगे.
  • स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे, केवल ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी.
  • सभी सिनेमा घर, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पुल, थियेटर, पिकनिक स्पॉट, आडिटोरियम और सभागृह बंद.
  • धार्मिक स्थल पर एक समय में चार से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेंगे.
  • अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी.
  • वैवाहिक कार्यक्रम का समय सुबह 6 से रात 10 बजे तक रहेगा, थाना प्रभारी को अथितियों की सूची देनी होगी.
  • जिले में हर रविवार को कोरोना कर्फ्यू शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी.
  • जिले में हर रोज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे नाइट कर्फ्यू रहेगा
  • किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा.
  • जरूरी सामान की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी
  • पेट्रोल पंप, गैस स्टेशन, रसोई गैस सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी
  • कृषि गतिविधियों की अनुमति होगी.
  • सामान और मॉल की आवाजाही बिना किसी रोक-टोक जारी रहेगी.
  • सभी निजी कार्यालय 100 प्रतिशत उपस्थित के साथ कोविड प्रोटोकाल के साथ खुलेंगे.
  • रेस्टोरेंट में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक कुल क्षमता के 50 प्रतिशत की उपस्थिति रहेगी.
  • शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक होटलों से सिर्फ होम डिलेवरी कर सकेंगे.

एक जून से 'अनलॉक' हो रहा MP, जानिए कहां मिलेगी छूट

1 जून को कोविड गाइडलाइन के तहत अनलॉक होगा रीवा

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि रीवा जिले में सभी के प्रयासों से कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी हुई है. सभी के सहयोग का प्रतिफल है कि जिले को सामान्य स्थिति की तरफ ले जा पा रहे. जिले को अनलॉक किए जाने के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल, व्यवहार और अनुशासन का जिलेवासी पालन करेंगे. जिससे कोरोना का संक्रमण न बढ़े और पहले जैसे सामान्य जीवन जी सके. उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों में प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगाएं तथा सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने हाथों को साफ रखें. गतिविधियों के प्रारंभ होने के साथ-साथ किल कोरोना अभियान निरंतर चलता रहे और कोविड नियंत्रण के सभी प्रयास जारी रहें. वहीं जिन वार्डों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाएंगे उन वार्डों को कन्टेनमेंट जोन बनाया जाएगा. मंत्री ने आगे कहा कि यह प्रयास हो कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज कोविड केयर सेंटर में जाकर अपना इलाज कराएं. उन्होंने कोरोना संक्रमण से अनाथ हुये बच्चों तथा दिवंगत शासकीय कर्मचारियों की सूची अद्यतन किए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के अहम फैसले

बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि जिले को अनलॉक किए जाने के दौरान जो गतिविधियां शर्तों के साथ आरंभ हो रही हैं उसमें सभी लोग सहयोग करें. दुकानदार स्वयं मास्क पहने और दुकान में सामान लेने आने वाले व्यक्ति को तभी सामान दें जब वह मास्क लगाए. उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी जिलेवासी टीकाकरण अवश्य कराएं. कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए जरूरी है कि घर के प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगा हो.

Last Updated : May 31, 2021, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.