ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पुलिस ने जब्त किया डेढ़ क्विंटल गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 19, 2020, 5:12 PM IST

लॉकडाउन में रीवा की मगनवां पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. कंटेनर में लोड गांजा की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी है. इसमें सवार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Police seized one and a half quintal of hemp
पुलिस ने किया डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त

रीवा। मनगवां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर में लोड डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है. पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक जायलो गाड़ी भी बरामद की गई है. सभी आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने किया डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त

बिहार के चम्पारण जिले से कंटेनर में गांजा लोड शनिवार की रात मनगवां लाया जा रहा था. तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने मनगवां थाना प्रभारी को उसे पकड़ने के निर्देश दिए. एसपी के निर्देशानुसार मनगवां पुलिस ने रघुनाथगंज बॉर्डर पर घेराबंदी की. रात में जैसे ही कंटेनर वहां पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोका.

चेकिंग के दौरान कंटेनर के अंदर गांजे की बोरियां भरी हुई थीं. रात में ही पुलिस कंटेनर सहित आरोपियों को लेकर थाने आ गई. करीब डेढ़ क्विंटल के आसपास गांजा बताया जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दस लाख रुपए हो सकती है. पकड़े गए आरोपियों में शराब कंपनी का पार्टनर भी शामिल है, जो गांजा की खेप लेकर आ रहा था.

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस गांजा तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है. लॉकडाउन के कारण गांजा की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, जिसका फायदा उठाकर तस्कर गांजा की खेप लेकर आ रहे थे, जिसे वे रीवा सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करने वाले थे.

पूछताछ में एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. एडिशनल एसपी गोपालदास खांडेल ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

रीवा। मनगवां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर में लोड डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है. पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक जायलो गाड़ी भी बरामद की गई है. सभी आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने किया डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त

बिहार के चम्पारण जिले से कंटेनर में गांजा लोड शनिवार की रात मनगवां लाया जा रहा था. तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने मनगवां थाना प्रभारी को उसे पकड़ने के निर्देश दिए. एसपी के निर्देशानुसार मनगवां पुलिस ने रघुनाथगंज बॉर्डर पर घेराबंदी की. रात में जैसे ही कंटेनर वहां पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोका.

चेकिंग के दौरान कंटेनर के अंदर गांजे की बोरियां भरी हुई थीं. रात में ही पुलिस कंटेनर सहित आरोपियों को लेकर थाने आ गई. करीब डेढ़ क्विंटल के आसपास गांजा बताया जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दस लाख रुपए हो सकती है. पकड़े गए आरोपियों में शराब कंपनी का पार्टनर भी शामिल है, जो गांजा की खेप लेकर आ रहा था.

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस गांजा तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है. लॉकडाउन के कारण गांजा की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, जिसका फायदा उठाकर तस्कर गांजा की खेप लेकर आ रहे थे, जिसे वे रीवा सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करने वाले थे.

पूछताछ में एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. एडिशनल एसपी गोपालदास खांडेल ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.