रीवा। अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक आदतन अपराधी ने समाज में दहशत फैलाने के इरादे से स्टंट करते हुए हवाई फायर करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा अब पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है.
जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच इन दिनों हर रोज समाज में दहशत फैलाने के इरादे से अपराधियों के द्वारा बनाए जा रहे वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं जिसमें बेखौफ बदमाशों के द्वारा स्टंट बाजी करते हुए समाज में दहशत फैलाने की कोशिश की जाती है जिससे लोग उनसे डरते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र से. जहां एक युवक ने हिरोपंती दिखाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है.
आरोपी के पास से पिस्टल बरामद
अमहिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अपराधी रोहित गुप्ता के द्वारा समाज के भीतर अपने डर को फैलाने के लिए अपने जन्म दिवस पर एक वीडियो बनाया गया था जिसमें वह पिस्टल से हवाई फायर करते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इसके अलावा आरोपी रोशन गुप्ता का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. जिसमें वह पिस्टल और सिगरेट को एक साथ अपने मुंह पर लगाकर सिगरेट का धुआं उड़ाता दिखाई दे रहा है पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराधी है इसके खिलाफ अपचारी रहते हुए हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था इसके अलावा समान थाना सहित अमहिया थाना में एक- एक मारपीट के मामले पहले से दर्ज है.
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि "वायरल हुआ वीडियो जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया तुरंत ही पुलिस के द्वारा आरोपी के गिरफ्तारी की कोशिश की जाने लगी. चंद घंटों के भीतर ही पुलिस की टीम में आरोपी रोशन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया."