शहडोल। रीवा लोकायुक्त की टीम ने शहडोल जिले में छापेमार कार्रवाई की है, जहां 10 हजार की रिश्वत लेते एक एएसआई को रंगे हाथ पकड़ा है. रीवा लोकायुक्त की टीम से शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए ये शिकायत की थी कि एक एएसआई उनसे रिश्वत की मांग कर रहा है और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है. इस शिकायत पर रीवा लोकायुक्त की टीम ने 30 अक्टूबर सोमवार के दिन छापामार कार्रवाई की है और पैसे लेते हुए उस एएसआई को रंगे हाथ पकड़ लिया है.
ASI ने मांगी 10 हजार रिश्वत: जानकारी के मुताबिक शिवम कुमार साहू जिसकी उम्र 19 वर्ष है, वह थाना जैतपुर अंतर्गत कदोड़ी गांव का का रहने वाला है. शिवम ने शिकायत की थी कि आरोपी एएसआई विजय बुंदेला जो कि थाना जैतपुर में पदस्थ है, डरा धमकाकर रिश्वत की मांग कर रहा है. एएसआई धमकी भी दे रहा है कि "10 हजार रुपये दे दो, नहीं तुम पर महिला से छेड़छाड़ का केस बना दूंगा." इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ से कराया गया तो यह बात सही भी पाई गई कि सच में आरोपी विजय बुंदेला शिकायतकर्ता से रिश्वत मांग रहा है, जिस पर सोमवार को रीवा लोकायुक्त टीम की छापेमार कार्रवाई की और आरोपी विजय बुंदेला को शिकायतकर्ता शिवम कुमार साहू से 10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप भी कर लिया गया.
रंगे हाथ पकड़ाया आरोपी: पुलिस कर्मचारी विजय बुंदेला को शिकायतकर्ता के घर के पास ग्राम कदोड़ी थाना जैतपुर अंतर्गत ट्रैप किया गया और फिर सर्किट हाउस शहडोल में लाकर आगे की कारवाई की गई है. इस पूरे मामले को लेकर लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया है कि "कार्रवाई के बाद आरोपी और शिकायतकर्ता को शहडोल सर्किट हाउस लाया गया है और आगे की कार्रवाई यही की गई है. आरोपी को रंगे हाथ पैसे लेते पकड़े गए हैं."