रीवा। लोकयुक्त पुलिस ने बुधवार को एक पटवारी को 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके बाद पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी पटवारी ने फरियादी से जमीन की इस्तलाबी कराने के एवज में 2000 रुपये रिश्वत की रकम मांगी थी. इसकी पहली किस्त 1500 की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को दबोच लिया.
रोजाना उजागर हो रिश्वतखोरी के मामले : अधिकारियों तथा कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के काले कारनामे आए दिन उजागर होते रहते हैं. मगर उनकी काली कमाई पर कोई रोक नहीं लग पा रही है. इस करण वह लगातार आम जनता को परेशान करते रहते हैं. काली कमाई करने का ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है रीवा जिले के नईगढ़ी तहसील क्षेत्र से. इटहा हलके के पटवारी रामनरेश रावत ने जमीन की इस्तलाबी कराने के एवज में शिकायतकर्ता रामनिवास तिवारी से 2000 रिश्वत की रकम की मांग की. इसके बाद रामनिवास तिवारी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की. इंदौर पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी: एडवाइजरी कम्पनी के नाम पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लोगों से करते थे ठगी
शिकायत मिली थी : लोकायुक्त पुलिस द्वारा बुधवार को 15 सौ रुपए रिश्वत की रकम लेते घूसखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. लोकायुक्त पुलिस अधिकारियों की मानें तो बीते दिनों घूसखोर पटवारी से परेशान रामनिवास तिवारी ने घटना के शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद एक्शन में आई लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मामले पर जांच करते हुए घूसखोर पटवारी को रिश्वत की प्रथम किस्त 1500 रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. (Lokayukt raid in Rewa)