रीवा। कोरोना पॉजिटिव कैदी को रीवा के अस्पताल में शिप्ट किए जाने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन देने गए कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव के 2 मरीजों को रीवा लाया गया था, जिसका लोगों ने जमकर विरोध भी किया था. जिला कांग्रेस कमेटी सहित गुरमीत सिंह मंगू कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने हंगामा कर दिया था और भीड़ जम गई थी. जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ धारा-144 का उल्लंघन करने का मामला र्दज कर लिया है.
इस पूरे मामले को लेकर रीवा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने बताया कि हम लोग समाज सेवी संगठन रीवा कलेक्टर बसंत कुर्रे को ज्ञापन सौंपने के लिए गए थे लेकिन बीजेपी की सत्ता होने के कारण बीजेपी के ही नेताओं ने हम लोगों के खिलाफी FIR दर्ज करवाई है. वहीं रीवा सिटी एसपी शिवेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देने आए थे जिनके ऊपर धारा-144 का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है.