ETV Bharat / state

रीवा में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

आपदा प्रबंधन की बैठक में समूचे जिले में 17 मई की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है.

author img

By

Published : May 6, 2021, 3:48 AM IST

लॉकडाउन
लॉकडाउन

रीवा। कोरोना की रोकथाम के लिए जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में समूचे जिले में 17 मई की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता मध्य्प्रदेश शासन के केबिनट व जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने की. बैठक में सांसद जनार्दन मिश्रा, जिला कलेक्टर इलैया राजा टी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा व्यपारीगण भी मौजूद रहे.

रीवा में 17 मई तक लॉकडाउन

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित हुई बैठक
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागैर में एक बार फिर आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता जिले कोविड-19 प्रभारी व राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण तथा ग्रमीण विकास मंत्री ने की. बैठक के दौरान कोविड-19 प्रभारी मंत्री ने कहा की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. प्रभारी मंत्री ने कहा की जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है, लेकिन शहरी क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप घटने के साथ-साथ ग्रमीण क्षेत्रो में तेजी के साथ बढ़ रहा है.

मंत्री रामखेलावन पटेल ने की बैठक की अध्यक्षता

वहीं, बैठक के दौरान कोविड प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए है. मंत्री ने कहा की ट्रेनों के आने और जाने के समय ही बसों को छूट दी जाए. इसके बाद बसों के संचालन में पूर्णता प्रतिबंध लगाया जाए. साथ ही जिले के अंदर और बाहर जाने वाली बसों पर भी रोक लगाई जाए.



17 मई तक टोटल लॉकडाउन के दिये निर्देश
प्रभारी मंत्री ने कहा की कोरोना के संकट से निपटने में सभी अधिकारी और डॉक्टर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. संजय गांधी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं तथा बिस्तरों की संख्या में अच्छी वृद्धि हुई है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर मोहल्ले में जागरूक नागरिक तथा सामाजिक संगठन समिति बनाकर कोरोना से बचाव के प्रयासों में सहयोग दें. आम जनता को किराना, फल, सब्जी, दूध, तथा दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं, दवा में मुनाफाखोरी तथा कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए अधिक राशि लेने वाले निजी अस्पतालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए. जिला स्तर के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था करें, जिससे गंभीर रोगियों को इलाज के लिए रीवा न आना पड़े.


प्रधान वैज्ञानिक ने किया आगाह, कोविड की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा

मुनाफाखोरों पर होगी सख्त कार्रवाई
बैठक के दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा की मेडिकल स्टोर में कोरोना से जुड़ी दवाओं की रेट सूची प्रदर्शित करना तथा एंबुलेंस में रेट सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है. कोरोना के उपचार से जुड़ी सेवाओं में किसी तरह की कठिनाई होने पर लोग तत्काल जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को सूचना दें. उस पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी.

रीवा। कोरोना की रोकथाम के लिए जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में समूचे जिले में 17 मई की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता मध्य्प्रदेश शासन के केबिनट व जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने की. बैठक में सांसद जनार्दन मिश्रा, जिला कलेक्टर इलैया राजा टी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा व्यपारीगण भी मौजूद रहे.

रीवा में 17 मई तक लॉकडाउन

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित हुई बैठक
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागैर में एक बार फिर आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता जिले कोविड-19 प्रभारी व राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण तथा ग्रमीण विकास मंत्री ने की. बैठक के दौरान कोविड-19 प्रभारी मंत्री ने कहा की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. प्रभारी मंत्री ने कहा की जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है, लेकिन शहरी क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप घटने के साथ-साथ ग्रमीण क्षेत्रो में तेजी के साथ बढ़ रहा है.

मंत्री रामखेलावन पटेल ने की बैठक की अध्यक्षता

वहीं, बैठक के दौरान कोविड प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए है. मंत्री ने कहा की ट्रेनों के आने और जाने के समय ही बसों को छूट दी जाए. इसके बाद बसों के संचालन में पूर्णता प्रतिबंध लगाया जाए. साथ ही जिले के अंदर और बाहर जाने वाली बसों पर भी रोक लगाई जाए.



17 मई तक टोटल लॉकडाउन के दिये निर्देश
प्रभारी मंत्री ने कहा की कोरोना के संकट से निपटने में सभी अधिकारी और डॉक्टर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. संजय गांधी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं तथा बिस्तरों की संख्या में अच्छी वृद्धि हुई है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर मोहल्ले में जागरूक नागरिक तथा सामाजिक संगठन समिति बनाकर कोरोना से बचाव के प्रयासों में सहयोग दें. आम जनता को किराना, फल, सब्जी, दूध, तथा दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं, दवा में मुनाफाखोरी तथा कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए अधिक राशि लेने वाले निजी अस्पतालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए. जिला स्तर के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था करें, जिससे गंभीर रोगियों को इलाज के लिए रीवा न आना पड़े.


प्रधान वैज्ञानिक ने किया आगाह, कोविड की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा

मुनाफाखोरों पर होगी सख्त कार्रवाई
बैठक के दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा की मेडिकल स्टोर में कोरोना से जुड़ी दवाओं की रेट सूची प्रदर्शित करना तथा एंबुलेंस में रेट सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है. कोरोना के उपचार से जुड़ी सेवाओं में किसी तरह की कठिनाई होने पर लोग तत्काल जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को सूचना दें. उस पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.