रीवा। एनसीसी ग्राउंड में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा संत रविदास जयंती के अवसर पर संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कृषि कानून का मतलब समझाया और कहा कि हमने 11 महीने की सरकार में बहुत सी योजनाओं को शुरू किया था, लेकिन बाद में सरकार सौदेबाजी की शिकार हो गई.
कमलनाथ कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल
नगरीय निकाय चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए दिग्गज नेताओं के शहर दर शहर दौरे शुरू हो गए है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के रीवा दौरे के बाद अब आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ रीवा पहुंचे, जहां उन्होंने संत रविदास जयंती के अवसर पर एनसीसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
संत रविदास जयंती समारोह में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री, छात्रों को किया सम्मानित
विंध्य को ठहराया जिम्मेदार: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि भारत में एक झंडे के नीचे रहने की परंपरा है, जिसकी संस्कृति को कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से निभाया है. वहीं कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव में विंध्य से मिली हार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी सरकार 11 महीने से ज्यादा टिक नहीं पाई. सौदेबाजी की शिकार हो गई.
पूर्व मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि 11 महीने की सरकार में उन्होंने विधवा पेंशन, किसान कर्ज माफी सहित अन्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को पहुंचाया, लेकिन सरकार को बचा नहीं पाए. वह चाहते तो सौदेबाजी भी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने सौदेबाजी करना जरूरी नहीं समझा.
कमलनाथ ने समझाया कृषि कानून का मतलब
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि समर्थन मूल्य को चौपट कर दिया गया है. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के चलते अब किसान बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा.