रीवा। रीवा लोकसभा सीट पर नवनिर्वाचित सांसद जनार्दन मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड जीत के बाद मध्यप्रदेश सरकार जिले की जनता को प्रताड़ित कर रही है.
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि भीषण गर्मी में जल संकट को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है. जिला प्रशासन के अधिकारी बहानेबाजी कर समय व्यतीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में सैंकड़ों हैंडपंप खराब पड़े हैं और उनमें से पानी नहीं आ रहा है, इसके बाद भी विभाग वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहा. न मोटर दिया जा रहा है और न तो राइजर पाइप.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जलसंकट नहीं था, लेकिन नतीजों के बाद प्रदेश सरकार जनता को परेशान कर रही है. सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि पूरे जिले में पुलिस ट्रक ड्राइवरों से वसूली कर रही है. उन्होंने कहा कि बदले की भावना से प्रदेश सरकार काम कर रही है. अगर ये सब बंद नहीं किया गया तो बीजेपी इसके खिलाफ संघर्ष करेगी.