रीवा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में रीवा की आशा कार्यकर्ता रंजना द्विवेदी को स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. जिले के जवा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरगुदा गांव की आशा कार्यकर्ता रंजना द्विवेदी ने कोरोना संक्रमण को लेकर गांव के लोगों को चित्रकला के माध्यम से जागरूक किया था, जिसके बाद रंजना के बनाए पोस्टर देश-विदेश में धूम मचा रहे थे. अंतरराष्ट्रीय संस्था एनपीआर डॉट ओआरजी ने इस जागरूकता अभियान को लेकर रंजना द्विवेदी का नाम विश्व की विश्व की 19 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया था. साथ ही वो इस सूची में पहली 3 प्रभावशाली महिलाओं में शुमार है.
रंजना ग्रामीण महिलाओं के लिए आदर्श
साल 2011 में रंजना द्विवेदी ने आशा कार्यकर्ता के तौर पर काम करना शुरू किया था. शुरुआत में टीकाकरण को लेकर उन्हें कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने पोस्टरों के माध्यम से गांव की महिलाओं को जागरूक किया. टीकाकरण, पोलियो जैसी कई बीमारियों की जानकारियां दी. तब कहीं जाकर रंजना गांव की महिलाओं का भरोसा जीतने में कामयाब हुई. आशा दीदी रंजना द्विवेदी के कार्य को देखते हुए लोग उन्हें अपना आदर्श मानने लगे, इतना ही नहीं रंजना द्विवेदी के कार्य से प्रभावित होकर गुरगुदा गांव की एक महिला ने अपने बच्चे का नाम ही रंजना रख दिया.
जोश, जज्बा, जुनून और संघर्ष की मिशाल हैं मध्यप्रदेश की बेटियां
विश्व की 19 प्रतिभाशाली महिलाओं में रंजना शामिल
रंजना के इसी हौसले ने आज उन्हें विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है. कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने वाली रंजना द्विवेदी का नाम विश्व की 19 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल है. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन की विश्वस्तरीय संस्था एनपीआर डॉट ओआरजी ने दुनिया की 19 प्रभावशाली महिलाओं में रंजना द्विवेदी का नाम शामिल किया था. बाद में 19 में से 7 सबसे ज्यादा प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट अलग की गई और फिर 7 में से 3 प्रभावशाली महिलाओं का चयन किया गया जिसमें देश और प्रदेश के रीवा की एकमात्र आशा कार्यकर्ता रंजना द्विवेदी का नाम शामिल था. दूसरी महिला आइसलैंड की डॉ. अल्मा डी मोलर व तीसरी महिला शीबा सफाक अफगानिस्तान से थी.
(international women's day) (Asha Worker Ranjana Dwivedi) (International Organization NPR.ORG)