इंदौर। जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले निजी कंपनी के जीएम ने एक महीने पहले आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने पत्नी सहित प्रेमी व रतलाम की रहने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें मृतक ने अपनी पत्नी उसके प्रेमी सहित एक रतलाम की महिला के बारे में जिक्र किया था. सुसाइड नोट में लिखा था कि इन तीनों की प्रताड़ना से ही तंग आकर यह कदम उठा रहा हूं. साथ में जीएम ने अपने सुसाइ़ड नोट में लिखा था कि उसने अपनी पत्नी को रंगे हाथों उसके प्रेमी के साथ गार्डन में पकड़ा था और ये तीनों लोग मुझे धीमा जहर दे रहे हैं और अलग-अलग तरह की तंत्र साधना भी करा रहे हैं.
सुसाइड के आधार पर ली घर की तलाशीः पुलिस ने मृतक का सुसाइड नोट मिलने के बाद घर की तलाशी. पुलिस को तलाशी के दौरान घर से तंत्र साधना से संबंधित कई तरह की वस्तुएं और एक पिस्टल भी बरामद हुई है. थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी सहित एक अन्य महिला के खिलाफ आत्महत्या के उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
दो बहनों के साथ मां के दोस्त ने की छेड़छाड़ः एक अन्य खबर के अनुसार जिले में आए दिन बच्चियों पर हो रहे अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली दो बहनों के साथ में उनकी मां के दोस्त ने छेड़छाड़ की है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बहनों ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण मां ने पिता को छोड़कर इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रह रही है. इस दौरान मां की दोस्ती आसिफ नामक एक युवक से हो गई. वह मां से मिलने के लिए घर पर आने लगा. इसी दौरान वह हमें घर में अकेला पाकर अश्लील हरकतें करने लगा. इसके बाद उसकी मां दोनों बहनों को बालिका गृह पर छोड़ आई. वहां पर दोनों बहनों ने काउंसलिंग के दौरान इस सच्चाई से पर्दा उठाया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरूः इस घटना का पता चलने पर बालिका गृह ने इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति को दी. बाल कल्याण समिति ने इस मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने बाल कल्याण समिति की ओर से मिले पत्र के आधार पर कार्रवाई करते हुए उनकी मां के दोस्त आसिफ के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि बालिका गृह में छोड़ी गई दो बहनों ने अपनी मां के दोस्त पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. प्रभारी ने कहा कि बाल कल्याण समिति की ओर से मिले पत्र के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.