रीवा। मध्यप्रदेश का 64 वां स्थापना दिवस का पूरे प्रदेश के साथ रीवा में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रीवा में मुख्य आयोजन पदमधर पार्क में आयोजित हुआ जिसमें मध्य प्रदेश शासन के निशक्त एवं जन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया, कमिश्नर अशोक भार्गव, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव सहित जिले भर के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने ध्वजारोहण के साथ किया जिसके बाद मध्य प्रदेश गान और मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया. इस दौरान पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि आज प्रदेश स्वर्णिम मध्यप्रदेश की ओर आगे बढ़ रहा है और हर क्षेत्र में प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इसके अलावा कार्यक्रम में अलग-अलग झांकियां भी बनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए सभी को पुरस्कार दिया और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.