रीवा। शहर के कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय कृषक मेले का शुभारंभ किया गया. कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने उद्यानिकी फसलों, फल, फूल एवं सब्जियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. उन्होंने प्रदर्शनी में रखे किसानों के विभिन्न उत्पादों की सराहना की.
इस अवसर पर कमिश्नर ने किसानों को उद्यानिकी फसलों के उत्पादन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रीवा जिले के किसान अन्य जिलों के किसानों से कम नहीं हैं. हमारे किसान ब्रम्हा, विष्णु एवं महेश की भूमिका का निभाते हैं. किसान त्याग, परिश्रम एवं विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य करते हैं.
जब सारा संसार रात्रि में सोता है तब किसान जागते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए खेती को लाभ का धंधा बनाने की जरूरत है. जिसके लिए खेती के तरीकों में बदलाव करने की जरूरत है. खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाना जरूरी है.