रीवा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहर नदी में आज एक नाबालिग ने छलांग लगा दी, जिसके बाद युवकों ने उसे कड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला. मामला घरेलू प्रताड़ना से जुड़ा हुआ है, जिसके कारण मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.
छात्रा ने बीहर नदी में लगाई छलांग
प्रतिदिन की तरह घर से स्कूल के लिए निकली कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा ने बीहर नदी में छलांग लगा दी. यह देखकर वहां मौजूद कुछ युवक भी नदी में कूद पड़े, जिसके बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला लिया. मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है, जिसमें छात्रा ने भाई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं.
अधेड़ व्यक्ति ने नर्मदा नदी में लगाई छलांग, वीडियो वायरल
छात्रा ने भाई पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जो छात्रा को पूछताछ के लिए थाने ले आई. छात्रा ने अपने भाई पर मोबाइल पर बात करने को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
वहीं थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद सामने आया है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.