ETV Bharat / state

बहला-फुसलाकर किशोरी के साथ गैंगरेप, 3 युवक गिरफ्तार - बंधक बनाकर गैंगरेप

रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में एक ही गांव के 3 युवकों ने किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया, युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अनजान जगह पर ले गए और दुष्कर्म किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

Teenager raped by seduction, 3 youth arrested
बहला-फुसलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म, 3 युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 9:44 PM IST

रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ गैंगरेप का एक मामला सामने आया है. जहां गांव के ही तीन युवक किशोरी को बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियो के चंगुल से आजाद हुई किशोरी ने घर पहुंचकर परिजन को घटना की जानकारी दी, जिसे सुनकर परिजन के होश उड़ गए. थाना पहुंचकर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दबिश देकर वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बहला-फुसलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म
  • 3 घंटे तक बंधक बनाकर गैंगरेप

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना जिले के गढ़ थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी 28 मार्च की रात शौच के लिए जा रही थी. तभी रात करीब 8 बजे उसे गांव के रहने वाले आरोपी दिगंबर कोल, भूरा कोल और छोटे कोल मिले और किशोरी को झांसा देकर उसे अपने साथ ले गए. जहां कमरे में बंधक बनाकर धमकाया, और तीनों युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने करीब 3 घंटे तक किशोरी को कमरे में बंधक बनाए रखा.

आरोपियों ने उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी और उसे छोड़ दिया. किसी तरह आरोपियों के चंगुल से आजाद होकर किशोरी घर पहुंची, जिसकी हालत देखकर परिजन के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता ने आप बीती बताई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

मध्य प्रदेश : आरोपियों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग को सड़क पर फेंका

  • आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, घटना के बाद पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

  • DNA जांच के बाद कार्रवाई

मामले को लेकर एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है. विवेचना की जा रही है. पीड़िता और आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है. DNA जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ गैंगरेप का एक मामला सामने आया है. जहां गांव के ही तीन युवक किशोरी को बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियो के चंगुल से आजाद हुई किशोरी ने घर पहुंचकर परिजन को घटना की जानकारी दी, जिसे सुनकर परिजन के होश उड़ गए. थाना पहुंचकर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दबिश देकर वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बहला-फुसलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म
  • 3 घंटे तक बंधक बनाकर गैंगरेप

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना जिले के गढ़ थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी 28 मार्च की रात शौच के लिए जा रही थी. तभी रात करीब 8 बजे उसे गांव के रहने वाले आरोपी दिगंबर कोल, भूरा कोल और छोटे कोल मिले और किशोरी को झांसा देकर उसे अपने साथ ले गए. जहां कमरे में बंधक बनाकर धमकाया, और तीनों युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने करीब 3 घंटे तक किशोरी को कमरे में बंधक बनाए रखा.

आरोपियों ने उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी और उसे छोड़ दिया. किसी तरह आरोपियों के चंगुल से आजाद होकर किशोरी घर पहुंची, जिसकी हालत देखकर परिजन के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता ने आप बीती बताई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

मध्य प्रदेश : आरोपियों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग को सड़क पर फेंका

  • आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, घटना के बाद पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

  • DNA जांच के बाद कार्रवाई

मामले को लेकर एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है. विवेचना की जा रही है. पीड़िता और आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है. DNA जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.