ETV Bharat / state

स्कूल में एडमिशन के नाम पर महिला से ठगी, पुलिस कर रही जांच

स्कूल में एडमिशन दिलवाने के नाम पर एक शख्स अपने आप को स्कूल स्टाफ बताते हुए अभिभावकों को ठगी का शिकार बना लिया. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

स्कूली छात्र
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 10:42 PM IST

रीवा। शासकीय स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर एक ठग ने छात्रों और उनके परिजनों से रुपये ऐठ कर लापता हो गया. एक महीने से मिल रहे आश्वासन के बाद भी एडमिशन न मिलने पर स्कूल पहुंच परिजनों ने जानकारी ली, तो पता चला धोखाधड़ी करने वाला इंसान का स्कूल से कोई लेना देना नहीं है. जिसके बाद ठगी का शिकार परिजनों ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई.

स्कूल में एडमिशन के नाम पर ठगी

मामला शासकीय मार्तण्ड उच्चतर माध्यमिक उत्कृस्ट विधालय क्रमांक 1 रीवा का है. एक छात्र की मां ने बताया कि एक शख्स ने जो खुद का नाम सुरेश दुबे और स्कूल में शिक्षक होना बताया, झांसे में फंसा कर एडमिशन कराने के नाम पर तीन हजार रुपये की मांग की. जिसके बाद उसने ठग को तीन बच्चों के 10 हजार रुपये दे दिये. 15 दिन से एडमिशन होने का आश्वासन दिया, लेकिन जब महिला स्कूल पहुंची तो स्कूल में ऐसा कोई व्यक्ति कार्यरत ही नहीं मिला.

स्कूल प्राचार्य का कहना है कि हमारे यहां एडमिशन मेरिट से होता है, जो की भोपाल से बनकर आती है. मामले पर थाना प्रभारी ने कहा की ठगी की शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच करा उचित कार्रवाई की जाएगी.

रीवा। शासकीय स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर एक ठग ने छात्रों और उनके परिजनों से रुपये ऐठ कर लापता हो गया. एक महीने से मिल रहे आश्वासन के बाद भी एडमिशन न मिलने पर स्कूल पहुंच परिजनों ने जानकारी ली, तो पता चला धोखाधड़ी करने वाला इंसान का स्कूल से कोई लेना देना नहीं है. जिसके बाद ठगी का शिकार परिजनों ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई.

स्कूल में एडमिशन के नाम पर ठगी

मामला शासकीय मार्तण्ड उच्चतर माध्यमिक उत्कृस्ट विधालय क्रमांक 1 रीवा का है. एक छात्र की मां ने बताया कि एक शख्स ने जो खुद का नाम सुरेश दुबे और स्कूल में शिक्षक होना बताया, झांसे में फंसा कर एडमिशन कराने के नाम पर तीन हजार रुपये की मांग की. जिसके बाद उसने ठग को तीन बच्चों के 10 हजार रुपये दे दिये. 15 दिन से एडमिशन होने का आश्वासन दिया, लेकिन जब महिला स्कूल पहुंची तो स्कूल में ऐसा कोई व्यक्ति कार्यरत ही नहीं मिला.

स्कूल प्राचार्य का कहना है कि हमारे यहां एडमिशन मेरिट से होता है, जो की भोपाल से बनकर आती है. मामले पर थाना प्रभारी ने कहा की ठगी की शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच करा उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:शासकीय स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर एक ठग ने छात्रों व उनके परिजनों से रूपये ऐठ कर लापता हो गया | खुद को स्कूल का शिक्षक बताकर फीस के नाम पर पर बच्चे 3 से 5 हजार रूपये लेकर चम्पत हो गया | एक महीने से मिल रहे आश्वसान के बाद भी एडमिशन न मिलने पर स्कूल पहुंच परिजनों ने जानकारी ली तो पता चला धोखाधड़ी करने वाला इंसान का स्कूल से कोई लेना देना नहीं है जिसके बाद ठगी का शिकार परिजनों ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई | Body:मामला शासकीय मार्तण्ड उच्चतर माध्यमिक उत्कृस्ट विधालय क्रमांक 1 रीवा का है जहा एक व्यक्ति ने जो खुद का नाम सुरेश दुबे व स्कूल में शिक्षक होना बता कर एडमिशन के लिए भटक रहे परिजनों को अपने झांसे में फसा कर एडमिशन कराने के नाम पर हजारो रूपये ऐठ लिए | जबकि स्कूल में ऐसा कोइ व्यक्ति कार्यरत ही नहीं है | एक छात्र की माँ ने बताया की वह एड्मिसन के लिए स्कूल आई थी जहा उनकी मुलाकात ठग सुरेश से हुई जिसने खुदको शिक्षक बताते हुए एड्मिसन कराने की बात कही और महिला से पर बच्चे के हिसाब से तीन हजार रूपये की मांग की जिस पर महिला ने तीन बच्चो के एड्मिसन के लिए दस हजार रूपये उसे दे दिए | महिला के अनुसार वो करीब 15 दिनों से एड्मिसन हो जाने का आश्वासन दे रहा है आज उसने स्कूल बुलाया था लेकिन उसका कोइ आता पता नहीं है और ना ही उसका फोन लग रहा | स्कूल से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की वो फर्जी है स्कूल से उसका कोइ लेना देना नहीं है महिला ने बताया की जानकारी मिली है की वह घोघर शासकीय स्कूल में चपरासी है जिसने करीब आधा सैकड़ा लोगो के साथ ठगी की | महिला ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करा दी है |

वही स्कूल के प्राचार्य से बात की तो उन्होंने गैर जिम्मेदारना ढंग से कहा की सुरेश दुबे कौन है वो नहीं जानते हमारे पास शिकायत आई थी उन्हें पुलिस में शिकायत करने को कहा है | उन्होंने कहा हमारे यहाँ एड्मिसन मेरिट से होता है जो की भोपाल से बनकर आती है | प्राचार्य से पूछा गया की वो तो स्कूल में ही बैठता था तो उन्होंने कहा ये वही बताएगा की वो क्यों स्कूल में बैठता था |Conclusion:स्कूल के अंदर इस तरह के फर्जी लोगो का आना जाना है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है जबकि स्कूल प्रबंधन मामले को हल्के में ले रहा है | वही पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने कहा की ठगी की शिकायत प्राप्त हुई है मामले की जाँच करा उचित कार्यवाही की जाएगी |

बाइट - 1 - शिवम मिश्रा - छात्र ।
बाइट - 2 - सुलोचना विश्कर्मा - परिजन ।
बाइट - 3 - एसके वर्मा - प्रभारी प्राचार्य शा. मार्तण्ड उ. मा. विधालय ।
बाइट - 4 - शशिकांत चौरसिया - थाना प्रभारी - सिविल लाइन ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.