रीवा। मध्यप्रदेश में भारी बारिश और उसके बाद फसलों में पीलेपन के कारण प्रदेश का किसान पहले से ही परेशानियों से जूझ रहा है, इसके बावजूद किसानों की मुश्किलों पर यहां ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है. रीवा के खम्हा गांव के किसान गंगा प्रसाद चतुर्वेदी के साथ 6 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. किसान के साथ ठगी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पीड़ित किसान के मुताबिक उनसे गांव में कृषि विस्तार कराने के नाम पर 6 लाख ठग लिए गए. जिसके बाद किसान ने ठगी के मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.
पीड़ित किसान गंगा प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि, उज्ज्वला कृषि केंद्र के नाम से सोशल साइट की एक आईडी बनाई गई और उसी कंपनी के फर्जी दस्तावेज के नाम से खम्हा गांव में रहने वाले मुकेश चतुर्वेदी के साथ 6 लाख रुपए ठग लिए गए. दरअसल विगत दिनों दीपक सिंह नाम के एक युवक ने खम्हा में रहने वाले मुकेश चतुर्वेदी के साथ जान पहचान बढ़ाई थी. जिसके बाद उज्ज्वला कृषि केंद्र के नाम की एक कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए गांव में कृषि विस्तार को लेकर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने की बात कही और इस कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर किसान मुकेश चतुर्वेदी से 6 लाख रुपए ठग लिए. बताया जा रहा है कि, आरोपी दीपक सिंह लखनऊ से रीवा आया था और यहां पर कृषि विस्तार नामक कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी का काम करता था.
जिसके बाद पीड़ित किसान ने सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरे मामले को लेकर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ओमकार तिवारी का कहना है कि, शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.