रीवा। कृषि उपज मंडी करहिया में बुधवार को नागरिक आपूर्ति निगम ने छापामारी की. समिति प्रबंधक द्वारा नोडल अधिकारी की सहमति से सरकार के द्वारा 2018-19 में खरीदे गए धान को दोबारा बेचने का प्रयास किया जा रहा था. इसे लेकर चोरहाटा खरीदी केंद्र के पास प्रबंधक सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही नोडल अधिकारी को निलंबित किया गया है.
कोरोना से जंग को सरकार तैयार, एमपी में 56 हजार बेड कोविड मरीज के लिए रिजर्व- विश्वास सारंग
खरीदी गई धान को दोबारा खरीदने की थी कोशिश (fraud in Rewa krishi upaj mandi)
मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की मिलीभगत से कालाबाजारी का सिलसिला जारी है, जिसे लेकर प्रशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है. रीवा के कृषि उपज मंडी करहिया (fraud in agricultural produce market) में सरकार द्वारा 2018-19 में खरीदी गई धान को समिति प्रबंधक के द्वारा दोबारा 2021-22 टैग लगाकर सरकारी खाते में जमा कराया जा रहा था, जिसकी कीमत फर्जी किसान के खाते में भुगतान की जाती. पूर्व में खरीदी गई धान को दोबारा बिक्री करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसका वजन तकरीबन 136 क्विंटल था.