रीवा: दिवंगत पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी का पार्थिव शरीर उनके निज निवास मनगवां स्थित तिवनी लाया गया. जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. सुंदरलाल तिवारी के शव यात्रा में सीएम कमलनाथ समेत प्रदेश के मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, रीवा विधायक और रीवा सांसद समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.
हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब के बीचदोपहर साढ़े तीन बजे सुंदरलाल तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया. मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत प्रदेश के मंत्री एवं विधायक और सांसदों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस बड़ी घटना से विंध्य के लोगों को काफी दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजों को लेकर सुंदरलाल तिवारी काफी परेशान चल रहे थे. उनका निधन अपूरणीय क्षति है.