ETV Bharat / state

पूर्व सांसद की बेटी को मारपीट कर लूटा, पेट्रोल पंप पर हुई घटना - पूर्व सांसद यमुना प्रसाद शास्त्री

रीवा में अपराधियों को अब पुलिस का खौफ नहीं रहा है, जहां पूर्व सांसद यमुना प्रसाद शास्त्री की बेटी के साथ की मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने 40 हजार रुपये की नगदी सहित सोने की चेन और मोबाइल को लूट कर अपराध को अंजाम दिया है.

Former MP daughter was beaten
पूर्व सांसद की बेटी के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:26 PM IST

रीवा। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गंगा फिलिंग पेट्रोल पंप पर बीती रात बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालिका और पूर्व सांसद यमुना प्रसाद शास्त्री की बेटी के साथ मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच आए दिन चोरी, लूट, हत्या जैसी वारदातें सामने आती रहती हैं, लेकिन पुलिस टीम आरोपियों की धर-पकड़ करने में नाकामयाब हो रही है, जिसकी वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. बिना कानून के डर के आरोपी कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस टीम हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है.

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से पुलिस को चुनौती देती एक ऐसी ही वारदात सामने आई है, जहां पर पूर्व सांसद यमुना प्रसाद शास्त्री की बेटी के साथ बदमाशों ने मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. दरअसल, क्षेत्र में संचालित गंगा फिलिंग पेट्रोल पंप की मालकिन अपना काम खत्म कर पेट्रोल पंप बंद करने के बाद घर को लौट रही थीं, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने पेट्रोल पंप पहुंचकर पेट्रोल दिलाने की बात को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. बाद में बदमाशों ने पेट्रोल पंप की संचालिका के साथ मारपीट शुरू कर दी और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखा करीब 40 हजार रुपये कैश, पंप संचालिका की सोने की चेन सहित कर्मचारी का मोबाइल लूट लिया. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं बदमाशों द्वारा की गई मारपीट में पेट्रोल पंप की मालकिन सहित एक कर्मचारी को गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है.

मामले की शिकायत पेट्रोल पंप संचालिका द्वारा थाने में दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक आरोपियों की धरपकड़ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है. जिले की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है कि आरोपी बिना किसी खौफ से अपराध कर रहे हैं. पुलिस की लापरवाही के चलते आए दिन इस तरह के अपराध सामने आ रहे हैं. आम लोगों तक पुलिस अपनी सुरक्षा व्यवस्था साबित करने में नाकाम साबित हो रही है.

रीवा। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गंगा फिलिंग पेट्रोल पंप पर बीती रात बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालिका और पूर्व सांसद यमुना प्रसाद शास्त्री की बेटी के साथ मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच आए दिन चोरी, लूट, हत्या जैसी वारदातें सामने आती रहती हैं, लेकिन पुलिस टीम आरोपियों की धर-पकड़ करने में नाकामयाब हो रही है, जिसकी वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. बिना कानून के डर के आरोपी कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस टीम हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है.

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से पुलिस को चुनौती देती एक ऐसी ही वारदात सामने आई है, जहां पर पूर्व सांसद यमुना प्रसाद शास्त्री की बेटी के साथ बदमाशों ने मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. दरअसल, क्षेत्र में संचालित गंगा फिलिंग पेट्रोल पंप की मालकिन अपना काम खत्म कर पेट्रोल पंप बंद करने के बाद घर को लौट रही थीं, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने पेट्रोल पंप पहुंचकर पेट्रोल दिलाने की बात को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. बाद में बदमाशों ने पेट्रोल पंप की संचालिका के साथ मारपीट शुरू कर दी और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखा करीब 40 हजार रुपये कैश, पंप संचालिका की सोने की चेन सहित कर्मचारी का मोबाइल लूट लिया. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं बदमाशों द्वारा की गई मारपीट में पेट्रोल पंप की मालकिन सहित एक कर्मचारी को गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है.

मामले की शिकायत पेट्रोल पंप संचालिका द्वारा थाने में दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक आरोपियों की धरपकड़ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है. जिले की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है कि आरोपी बिना किसी खौफ से अपराध कर रहे हैं. पुलिस की लापरवाही के चलते आए दिन इस तरह के अपराध सामने आ रहे हैं. आम लोगों तक पुलिस अपनी सुरक्षा व्यवस्था साबित करने में नाकाम साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.