रीवा। कांग्रेस द्वारा आज कृषि कानून बिल के विरोध में शहर भर में पदयात्रा निकाली गई. जिसके बाद कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान रैली में शामिल होने पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी रीवा पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और पीएम की वेशभूषा पर भी टिप्पणी की. वहीं आंदोलनरत किसानों ने कांग्रेस की पदयात्रा यात्रा से दूरियां भी बनाई.
कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस ने निकाली "पदयात्रा"
केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए कृषि कानून बिल के विरोध में लगातार किसान आंदोलनरत हैं. जिसको लेकर उन्हें कांग्रेस पार्टी का भी खासा समर्थन मिला और अब कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लेते हुए आज प्रदेश स्तर पर पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिसके तहत रीवा शहर में भी कांग्रेस पार्टी के द्वारा पदयात्रा निकाली गई. जिसमें शामिल होने पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी रीवा पहुंचे. इस दौरान पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने भाजपा की अंग्रेजों की जमात से तुलना ती. पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा काले कृषि कानून बिल को वापस ले लेना चाहिए. जिसके लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं. 230 किसानों ने अपना बलिदान दिया है, जिसके कारण अब केंद्र सरकार को बिल वापस लेना चाहिए.
पदयात्रा में शामिल हुए लखन घनघोरिया
कांग्रेस की पद यात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने कहा की आजादी के लड़ाई में हमने देश को आजाद कराया. लेकिन जो निठल्ले थे, घरों पर बैठे थे और अंग्रेजो के मुखबिर थे और जो गद्दार और मक्कार थे. वह घरों से नहीं निकले वह अंग्रेजों की जमात है. पीएम मोदी को लेकर लखन घनघोरिया ने कहा की पहले ये जवाब दारी से भागे और जवानी में बीवी की जबाबदारी से भागे और बुढ़ापे में किसकी जबावदारी से भाग रहे हैं. ये सब को मालूम है.
पीएम चेहरे से लगते हैं 'आसाराम बाबू'- लखन घनघोरिया
इसके अलावा पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा को लेकर पश्चिम बंगाल के चुनाव से जोड़ते हुए इसे चुनावी स्टंट बताया. लखन घनघोरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कविवर रवींद्रनाथ टैगोर की तर्ज पर बड़ी दाढ़ियों के साथ अपनी वेशभूषा बदली है. लेकिन व्यक्ति कैसा भी हो, उसका चरित्र आचरण और उसका व्यवहार सामने दिखाई देता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कविवर रवींद्रनाथ टैगोर की एक्टिंग करने कोशिश तो की लेकिन चेहरे से तो आप आसाराम बाबू जैसे ही लगते हो.