ETV Bharat / state

बिना ताला टूटे फिर हुई चोरी, PDS सेल्समैन पर लगे आरोप

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:07 PM IST

रीवा जिले की ग्राम पंचायत बजरंगपुर की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में बिना ताला टूटे खाद्यान की चोरी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा चौथी बार हो रहा है, जब यहां चोरी की बात सामने आई है, ग्रामीणों का कहना है कि सेल्समैन ही चोरी करवाकर खाद्यान की कालाबाजारी करता है.

Gram Panchayat Bajrangpur in Rewa
ग्राम पंचायत बजरंगपुर

रीवा: ग्राम पंचायत बजरंगपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान चोरी होने के बाद ग्रामीणों ने सेल्समैन पर ही खाद्यान चोरी कर उसकी कालाबाजारी किये जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी तीन बार इस शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान चोरी हो चुका है, जिसमें पूर्व सेल्समैन को दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

बिना ताला टूटे फिर हुई चोरी
  • उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न हुआ चोरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी कालाबाजारी करने वालो के हौसले बुलंद हैं और वह अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे. ग्राम पंचायत बजरंगपुर में उचित मूल्य की दुकान से चोरी हुई है और ग्रामीण इसे खाद्यान की कालाबाजारी से जोड़ रहे हैं. ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन पर सरकारी राशन की चोरी कराने का आरोप लगाया है.

  • सेल्समैन पर खाद्यान्न की चोरी का आरोप

दरअसल, बीती रात बजरंगपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन की चोरी हो गई, जिसके बाद मामले की शिकायत सेल्समैन के द्वारा थाने में की गई. वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों ने सेल्समैन के ऊपर ही राशन को चोरी करने और उसे बिक्री करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मानें तो एक सरकारी राशन दुकान में एक-एक कर चार बार चोरी की घटना हो चुकी है. ऐसे में ग्रामीणों को संदेह है कि सेल्समैन के द्वारा ही राशन की कालाबाजारी कर दी जाती है और उसे चोरी बता दिया जाता है. सेल्समैन पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि दुकान का ताला टूटे बगैर चोरी कैसे हो सकती है.

  • खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने जांच कराने की कही बात

ग्रामीणों का कहना है कि सेल्समैन के द्वारा खाद्यान्न वितरण में भी लापरवाही की जा रही है और सेल्समैन के द्वारा करीब 5 माह से खाद्यान्न वितरित नहीं किया गया, जिससे वह काफी परेशान हैं और मजबूरन उन्हें बाजार से महंगे दामों में अनाज खरीदना पड़ रहा है. खाद्य आपूर्ति अधिकारी एनएच खान ने पूरे मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

रीवा: ग्राम पंचायत बजरंगपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान चोरी होने के बाद ग्रामीणों ने सेल्समैन पर ही खाद्यान चोरी कर उसकी कालाबाजारी किये जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी तीन बार इस शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान चोरी हो चुका है, जिसमें पूर्व सेल्समैन को दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

बिना ताला टूटे फिर हुई चोरी
  • उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न हुआ चोरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी कालाबाजारी करने वालो के हौसले बुलंद हैं और वह अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे. ग्राम पंचायत बजरंगपुर में उचित मूल्य की दुकान से चोरी हुई है और ग्रामीण इसे खाद्यान की कालाबाजारी से जोड़ रहे हैं. ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन पर सरकारी राशन की चोरी कराने का आरोप लगाया है.

  • सेल्समैन पर खाद्यान्न की चोरी का आरोप

दरअसल, बीती रात बजरंगपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन की चोरी हो गई, जिसके बाद मामले की शिकायत सेल्समैन के द्वारा थाने में की गई. वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों ने सेल्समैन के ऊपर ही राशन को चोरी करने और उसे बिक्री करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मानें तो एक सरकारी राशन दुकान में एक-एक कर चार बार चोरी की घटना हो चुकी है. ऐसे में ग्रामीणों को संदेह है कि सेल्समैन के द्वारा ही राशन की कालाबाजारी कर दी जाती है और उसे चोरी बता दिया जाता है. सेल्समैन पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि दुकान का ताला टूटे बगैर चोरी कैसे हो सकती है.

  • खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने जांच कराने की कही बात

ग्रामीणों का कहना है कि सेल्समैन के द्वारा खाद्यान्न वितरण में भी लापरवाही की जा रही है और सेल्समैन के द्वारा करीब 5 माह से खाद्यान्न वितरित नहीं किया गया, जिससे वह काफी परेशान हैं और मजबूरन उन्हें बाजार से महंगे दामों में अनाज खरीदना पड़ रहा है. खाद्य आपूर्ति अधिकारी एनएच खान ने पूरे मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.