रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छात्र ने महाविद्यालय के प्राचार्य के ऊपर सिविल लाइन थाने में हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कराते हुए, कॉलेज के कार्यों में जातिवादिता का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद कॉलेज में गहमागहमी का माहौल है और प्राचार्य की लगातार किरकिरी हो रही है.
दरअसल टीआरएस कॉलेज में बीए फाइनल ईयर के छात्र रामबदन साकेत ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामलला शुक्ल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उनके द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है. वहीं रामबदन साकेत ने कॉलेज प्रशासन के पर आरोप लगाया है कि कॉलेज के अंदर जातिवादीता का बोलबाला है. ]
कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामलला शुक्ला के खिलाफ यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी विगत वर्ष उनके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कराया गया था. लंबे समय से रामलला शुक्ला विवादों में भी घिरे हुए है. रामलला शुक्ला कई सालों से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं जिससे कई बड़े सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
मामले पर सिविल लाइन थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने कहा कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही प्राचार्य डॉ रामलाल शुक्ला को गिरफ्तार किया जाएगा. हालांकि थाना प्रभारी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा उन्हें जानकारी दी गई है कि यह झूठा मामला है, लेकिन फिर भी शिकायत के आधार पर विवेचना की जाएगी.