रीवा। जिले में मंडी में अनाज की बिक्री के लिए किसानों को फोन कर के बुलाया जा रहा है, लेकिन मंडी में अव्यवस्थाओं के कारण किसानों का अनाज नहीं बिक पा रहा है. जिसके चलते किसानों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सैकड़ो की तादाद में भूखे, प्यासे किसान ट्रैक्टर और ट्रकों में भरकर अनाज बिक्री के लिए करहिया स्थित कृषि उपज मंडी पहुंचे, लेकिन मंडी में बारदाने की कमी के कारण किसानों का अनाज नहीं खरीदा जा रहा है. घंटों इंतजार के बाद भी किसान अपने अनाज को नहीं बेच पा रहे हैं.
दरअसल शासन ने गेहूं खरीदी के लिए सभी किसानों को फोन करके बुलाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद करहिया मंडी से आसपास के कई किसानों को फोन करके बुलाया गया. करहिया मंडी में सेवा सहकारी समिति खैरा व बहुरीबान्ध के करीब एक हजार से अधिक किसानों की खरीदी होनी थी, जिसके लिए किसान ट्रैक्टरों में अपना अनाज लोड कर के अनाज बिक्री करने मंडी पहुंचे थे. लेकिन वहां पहुंचने के बाद किसानों से अनाज नहीं खरीदा जा रहा है.
इनमें कुछ किसान ऐसे हैं जो पिछले एक हफ्ते से मंडी में आए हुए हैं. लेकिन उनका अनाज खरीदने वाला कोई नहीं है. भूखे प्यासे किसान अपने अनाज की रखवाली करने के लिए मंडी परिसर में मौजूद हैं, मंडी में मौजूद अधिकारी बारदाने की कमी बताते हुए पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. लेकिन किसानों का अनाज कबतक बेचा जाएगा इस बात की जानकारी कोई नहीं दे रहा है.
किसानों से गेहूं खरीदी का दिन शासन ने 26 मई निर्धारित किया है. लेकिन अभी तक कुछ ही किसानों का अनाज बिक पाया है. मंडी में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है किसान भरी धूप में भूखे प्यासे बैठने को मजबूर हैं. कि उनका अनाज बिक जाए, बावजूद इसके सैकड़ों की तादाद में किसानों को बुला लिया गया है जहां उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.