रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा सेवा सप्ताह बना रही है. भाजपा द्वारा बनाए जा रहे सेवा सप्ताह को लेकर रीवा में बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित नमो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया.
इस प्रदर्शनी में पीएम नरेंद्र मोदी की बचपन से लेकर अब तक के जीवन काल की जानकारियों को होर्डिंग के माध्यम से दर्शाया गया. बीजेपी जिलााध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा समूचे देश में 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह बनाया जा रहा है और इसी सेवा सप्ताह के अवसर पर रीवा के अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.