ETV Bharat / state

रीवा-सतना के कृषि दफ्तरों पर EOW का छापा, यूरिया घोटाले के खंगाले जा रहे सबूत - Satna EOW Raid

रीवा और सतना जिले के कृषि विभाग के दफ्तरों में ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है, जहां यूरिया वितरण में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर रही है.

eow-raids-in-rewa-and-satna
EOW का छापा
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 8:34 AM IST

रीवा। सतना और रीवा के कृषि विभाग के कार्यालयों में ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है. ईओडब्ल्यू यूरिया वितरण में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार को लेकर जरूरी दस्तावेज खंगाल रही है. इस मामले की जांच लिए दो टीमों को तैनात किया गया है.

EOW का छापा

प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी को देखते हुए लगातार कोशिशें कर रही है, लेकिन अभी भी भ्रष्टाचार से लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से किसानों तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. रीवा-सतना जिले के कृषि विभाग के कार्यालयों में ऐसा ही देखने को मिला, जहां यूरिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी. लिहाजा ईओडब्ल्यू की दो टीमों ने रीवा और सतना स्थित कृषि विभाग कार्यालय में दबिश दी है. भ्रष्टाचार संबंधी जरूरी दस्तावेज भी खंगाल जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि किसानों को वितरित की जाने वाली यूरिया में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है. यूरिया किसानों को दोगुने दामों में बेचा गया है. किसानों ने कई बार इसकी शिकायत की थी. लिहाजा इस पर संज्ञान लेते हुए ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक रीवा और सतना के कृषि विभाग के अधिकारी भूमिहीन और मृतक किसानों के नाम पर हजारों क्विंटल यूरिया बाजार में बेचे जाने की खबर है. जिससे इन जिलों में यूरिया संकट और कालाबाजारी की स्थिति बन गई थी.

रीवा। सतना और रीवा के कृषि विभाग के कार्यालयों में ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है. ईओडब्ल्यू यूरिया वितरण में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार को लेकर जरूरी दस्तावेज खंगाल रही है. इस मामले की जांच लिए दो टीमों को तैनात किया गया है.

EOW का छापा

प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी को देखते हुए लगातार कोशिशें कर रही है, लेकिन अभी भी भ्रष्टाचार से लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से किसानों तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. रीवा-सतना जिले के कृषि विभाग के कार्यालयों में ऐसा ही देखने को मिला, जहां यूरिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी. लिहाजा ईओडब्ल्यू की दो टीमों ने रीवा और सतना स्थित कृषि विभाग कार्यालय में दबिश दी है. भ्रष्टाचार संबंधी जरूरी दस्तावेज भी खंगाल जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि किसानों को वितरित की जाने वाली यूरिया में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है. यूरिया किसानों को दोगुने दामों में बेचा गया है. किसानों ने कई बार इसकी शिकायत की थी. लिहाजा इस पर संज्ञान लेते हुए ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक रीवा और सतना के कृषि विभाग के अधिकारी भूमिहीन और मृतक किसानों के नाम पर हजारों क्विंटल यूरिया बाजार में बेचे जाने की खबर है. जिससे इन जिलों में यूरिया संकट और कालाबाजारी की स्थिति बन गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.