रीवा। जिले के कर्चुलियान थाना क्षेत्र के कचरा प्लांट में काम कर रहे इंजिनियर की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों और कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर हंगामा किया.
दरअसल, मृतक देवेंद्र पांडेय कचरा प्लांट में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. घटना के वक्त देवेंद्र कंपनी में बिजली मेंटेनेंस का कर रहा था, तभी करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद मृतक को शहर के संजय गांधी अस्पताल लाया गया, वहीं परिजनों ने आरोप लगाया की कंपनी ने कर्मचीरियों की सुरक्षा उपकरणों को ताक पर रखा हुआ है, जिसके बाद परिजनों और कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर हंगामा किया.
चक्काजाम कर परिजनों ने कंपनी से 15 लाख रुपए के मुआवजा की मांग पूरी होने के बाद ही पोस्टमॉर्टम के लिए शव देने की बाद कही थी, वहीं प्रशासन की ओर से 10 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल परिसर में भारी पुलिस की तैनाती की गई.