रीवा। सोनभद्र जाते वक्त प्रियंका गांधी के काफिले को रोकने और पीड़ित परिवार से नहीं मिलने देने से रीवा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. जिसके चलते उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया और नारेबाजी की.
सोनभद्र हत्या कांड के पीड़ितों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले को रोकने पर रीवा में आक्रोशित कांग्रेसियों ने सिरमौर चौराहा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए, उनका पुतला दहन किया.
कांग्रेसियों ने कहा कि प्रियंका गांधी के साथ 3 लोग ही पीड़ित परिवारों से मिलने मिलने जा रहे थे फिर भी उत्तर प्रदेश के सरकार ने जानबूझकर उन्हें रोका गया है.