रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घुचियारी गांव में आज एक हृदय विदारक हादसा हो गया. जहां 2 दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया. जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग दब गए. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मदद से अब तक 4 लोगो के शव बरामद हो चुके है. जब की 2 से 3 लोगो के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं घुचियारी गांव तक पहुंच मार्ग न होने के चलते प्रशासनिक टीम को काफी मशक्कत करनी पड़
खस्ताहाल सड़कों की वजह से प्रशासन लाचार
अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहर में बहुत दिनों से तेज बारिश हो रही थी, जिसके चलते बहेरा घुचियारी गांव में बना घर गिर गया. ग्रामीण ही रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं, गांव जाने का रास्ता न होने के कारण हादसा स्थल पहुंचने में परेशानी हो रही है.
-
रीवा ज़िले की मनगवां विधानसभा अंतर्गत ग्राम बहेरा घुचियारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की दबकर मौत होने की खबर बेहद दुखद है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।
मै सरकार से माँग करता हूँ कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जावे।
">रीवा ज़िले की मनगवां विधानसभा अंतर्गत ग्राम बहेरा घुचियारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की दबकर मौत होने की खबर बेहद दुखद है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 1, 2021
पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।
मै सरकार से माँग करता हूँ कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जावे।रीवा ज़िले की मनगवां विधानसभा अंतर्गत ग्राम बहेरा घुचियारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की दबकर मौत होने की खबर बेहद दुखद है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 1, 2021
पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।
मै सरकार से माँग करता हूँ कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जावे।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने हादसे पर जताया दुख
रीवा हादसे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख जताया है. कमलनाथ ने ट्वीट कर एक ही परिवार के सदस्यों की मौत पर दुख जताया. पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कमलनाथ ने सरकार से पीड़ितों की मदद करने की मांग की है.