रीवा। जिले के जवा थाना क्षेत्र के प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी नवीन तिवारी ने मानवता का परिचय देते हुए खुद के पैसे से लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. कोरोना जागरूकता को लेकर पुलिस घर-घर जाकर पंपलेट बांट रही है. इस दौरान ग्रामीणों को बिना मास्क के देखते हुए डीएसपी ने उन्हें खुद के पैसे से खरीद कर मास्क और सैनिटाइजर दिया.
जवा थाना क्षेत्र के प्रभारी नवीन तिवारी ने मोर्चा संभाला और गांवों में जाकर लोगों को पंपलेट बांटने लगे. जवा थाना क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले डीएसपी ने देखा कि लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में प्रशिक्षु डीएसपी नवीन तिवारी ने तुरंत ही थाने के स्टाफ से बात की और अपनी जेब से पैसे निकाल कर मास्क लाने को दे दिए और फिर बाद में प्रशिक्षु डीएसपी ने ग्रामीणों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया.
देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे हर व्यक्ति को कोरोना के प्रति जानकारी दी जा सके. रीवा पुलिस अब घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी देने के लिए पंपलेट बांट रही है. इस पेंपलेट में कोरोना से जुड़ी तमाम जानकारियां हैं, जिसको हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए दिन-रात लगातार पुलिसकर्मियों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.