रीवा। मऊगंज तहसील के सीतापुर निवासी दिव्यांग और सीएससी वीएलई समाजसेवी दीपक गुप्ता ने अपने एक महीने का विकलांग पेंशन कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया है. कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहे भारत देश को सुदृढ़ करने के लिए सहयोग देकर दिव्यांग दीपक साहस और त्याग के परिचायक बने हैं.
देशभर में फैली कोरोना वायरस बीमारी को लेकर जहां लगातार शासन और प्रशासन अलर्ट हो गया है और तमाम जगहों पर धारा 144 लागू करते हुए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इसे दृष्टिगत रखते हुए अब लोगों की मदद के लिए बहुत से समाज सेवी संगठन और देश की जनता आगे आ रही है. इसी क्रम में रीवा के मऊगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर निवासी विकलांग युवक ने अपनी पेंशन को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने की बात कही.
सीतापुर निवासी दीपक गुप्ता जो कि विकलांग है और रीवा जिले के विकलांग समूह के अध्यक्ष हैं. उन्होंने लोगों तक सहायता पहुंचाने को लेकर एक मुहिम छेड़ी है, जिससे हमारा देश कोरोना वायरस से डटकर सामना कर सकें और जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाई जा सके. इसी को लेकर दीपक गुप्ता ने अपनी एक महीने की पेंशन राशि को प्रधानमंत्री कोष में जमा कराया है.