ETV Bharat / state

रीवा: हज यात्रा से लौटे हजियों का जिला हज कमेटी ने किया स्वागत - गीतांजलि मैरिज गार्डन

शहर के गीतांजलि मैरिज गार्डन में हज से लौटे हजियों का जिला हज कमेटी ने स्वागत किया. इस बार रीवा जिले से हज के लिए 84 यात्री गए थे, जो मक्का और मदीने में 40 दिन ठहरने के बाद वापस अपने वतन आए हैं

हजियों का जिला हज कमेटी ने किया स्वागत
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 10:54 PM IST

रीवा। शहर के गीतांजलि मैरिज गार्डन में हज से लौटे हजियों का सम्मान किया गया. इस बार हज के लिए जिले के 84 लोग गए थे, जिनके वापस लौटने पर नई हज कमेटी ने स्वागत किया.

हजियों का जिला हज कमेटी ने किया स्वागत

हज यात्रा में मुसलमान पवित्र शहर मक्का जाते हैं, जहां हर वर्ष विश्वभर से मुसलमान हज करने के लिए आते हैं. इस्लाम में पांच फर्ज होते हैं, जिसमें यह एक धार्मिक फर्ज है, जिसे अपने जीवन काल में कम से कम एक बार पूरा करना हर मुस्लिम कर्तव्य होता है.

हज यात्रा हाजी सलामी कैलेंडर के 12वें और अंतिम माह धू अल हिज्जाह की आठवीं से 12वीं तारीख तक की जाती है. इस बार रीवा जिले से हज के लिए 84 लोग गए थे, जो मक्का और मदीने में 40 दिन रहने के बाद वापस अपने वतन आए हैं. इस अवसर पर जिला हज कमेटी ने सभी हजियों का स्वागत किया.

रीवा। शहर के गीतांजलि मैरिज गार्डन में हज से लौटे हजियों का सम्मान किया गया. इस बार हज के लिए जिले के 84 लोग गए थे, जिनके वापस लौटने पर नई हज कमेटी ने स्वागत किया.

हजियों का जिला हज कमेटी ने किया स्वागत

हज यात्रा में मुसलमान पवित्र शहर मक्का जाते हैं, जहां हर वर्ष विश्वभर से मुसलमान हज करने के लिए आते हैं. इस्लाम में पांच फर्ज होते हैं, जिसमें यह एक धार्मिक फर्ज है, जिसे अपने जीवन काल में कम से कम एक बार पूरा करना हर मुस्लिम कर्तव्य होता है.

हज यात्रा हाजी सलामी कैलेंडर के 12वें और अंतिम माह धू अल हिज्जाह की आठवीं से 12वीं तारीख तक की जाती है. इस बार रीवा जिले से हज के लिए 84 लोग गए थे, जो मक्का और मदीने में 40 दिन रहने के बाद वापस अपने वतन आए हैं. इस अवसर पर जिला हज कमेटी ने सभी हजियों का स्वागत किया.

Intro:स्थानिक गीतांजलि मैरिज गार्डन में हज में गए हाजियों का किया गया सम्मान इस बार हज मैं जिले के 84 लोग गए हुए थे जिनका नई हज कमेटी ने स्वागत किया है


Body:हाजी इस्लामी तीर्थ यात्रा है और मुस्लिम लोगों का पवित्र शहर मक्का में प्रतिवर्ष होने वाला विश्व का सबसे बड़ा जमावड़ा है जहां पूरी दुनिया से लोग हज के लिए आते हैं यह इस्लाम में पांच फर्ज कामों में से एक है साथ ही यह एक धार्मिक काम है जिसे अपने जीवन काल में कम से कम एक बार पूरा करना हर उस मुस्लिम चाहे स्त्री हो या पुरुष का कर्तव्य है जो सक्षम शरीर होने के साथ-साथ इसका खर्च भी उठा पाने में समर्थ हो..


हाजी सलामी कैलेंडर के 12वें और अंतिम महीने धू अल हिज्जाह की आठवीं से 12वीं तारीख तक किया जाता है इस बार रीवा जिले से हज में 84 लोग गए थे जो मक्का और मदीने में अपने कानों को पूरा करने के बाद वहां लगभग 40 दिन रहने के बाद वापस अपने वतन आए हैं रविवार को स्थानीय गीतांजलि मैरिज गठित हज कमेटी में हद से लौटे लोगों का स्वागत किया गया है।

बाइट- अध्यक्ष, हज कमेटी रीवा।


Conclusion:....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.