रीवा। शहर के गीतांजलि मैरिज गार्डन में हज से लौटे हजियों का सम्मान किया गया. इस बार हज के लिए जिले के 84 लोग गए थे, जिनके वापस लौटने पर नई हज कमेटी ने स्वागत किया.
हज यात्रा में मुसलमान पवित्र शहर मक्का जाते हैं, जहां हर वर्ष विश्वभर से मुसलमान हज करने के लिए आते हैं. इस्लाम में पांच फर्ज होते हैं, जिसमें यह एक धार्मिक फर्ज है, जिसे अपने जीवन काल में कम से कम एक बार पूरा करना हर मुस्लिम कर्तव्य होता है.
हज यात्रा हाजी सलामी कैलेंडर के 12वें और अंतिम माह धू अल हिज्जाह की आठवीं से 12वीं तारीख तक की जाती है. इस बार रीवा जिले से हज के लिए 84 लोग गए थे, जो मक्का और मदीने में 40 दिन रहने के बाद वापस अपने वतन आए हैं. इस अवसर पर जिला हज कमेटी ने सभी हजियों का स्वागत किया.