रीवा। शहर के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सियासत गरमाई हुई है. 22 तारीख को होने वाले इस कार्यक्रम में देश के विख्यात कवि कुमार विश्वास भी पहुंच रहे हैं. लेकिन जिले में धारा 144 लागू होने के कारण समाजसेवी कार्यकर्ता बीके माला ने जिला दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम की अनुमति को निरस्त करने की मांग की है.
दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते जिले भर में धारा 144 लागू की गई है. जिसके तहत कई राजनीतिक कार्यक्रमों में रोक लगा दी गई है. लेकिन शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को मंजूरी दे दी गई है.
समाजसेवी बीके माला ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है, इसके बावजूद इतने बड़े कार्यक्रम की मंजूरी देने से शहर में अशांति फैल सकती है. वहीं एसडीएम फरहीन खान ने कहा कि यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है और इसकी मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है. इसके बावजूद इस पर विचार विमर्श कर उचित कार्रवाई की जाएगी.