रीवा। सामाजिक संगठन और कोर्ट बचाओ संघर्ष समिति ने जिला न्यायालय को पुरानी जगह पर यथावत रखते हुए नया भवन बनाए जाने की मांग की है. गंगा वाटिका में आयोजित कोर्ट बचाओ संघर्ष समिति ने मांग करते हुए जनआंदोलन की चेतावनी दी है.
रीवा के गंगा वाटिका में आयोजित कोर्ट बचाओ संघर्ष समिति ने एक स्वर में न्यायालय भवन को स्थानांतरित करने के खिलाफ आवाज उठाई है. समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर न्यायालय को नए भवन में ट्रांसफर किया गया, तो बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
वहीं बैठक में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ मोर्चाबंदी कर समिति के सदस्यों ने कहा कि जो हमसे लोकसभा चुनाव में वोट मांगेगा उससे हम कोर्ट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मांग नहीं मानी गई तो सामूहिक बगावत होगी. बता दें कि कोर्ट भवन को यथावत रखने का वादा करने वाले सांसद विवेक तन्खा जबलपुर और अजय सिंह सीधी से चुनाव मैदान में हैं. समिति के सदस्यों ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि इनसे सीधी और जबलपुर की जनता सतर्क हो जाए, क्योंकि उन्होंने रीवा की जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट भवन बेचने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला का हर घर में विरोध किया जाएगा.