रीवा । बीते शाम बिजली सुधार के काम में लगे एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद आनन-फानन में लाइनमैन को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ठेकदार पर आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों ने सिरमौर रोड पर शव को रखकर जाम लगा दिया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
जिले के सगरा गांव निवासी प्रकाश मिश्रा लाइनमैन के सहायक पद पर कार्य कर रहा था. कल शाम वह सब स्टेशन से लगे ट्रांसफार्मर में विद्युत सुधार कार्य कर रहा था. इसी दौरान विद्युत प्रवाह शुरू हो गया, जिसके चलते मजदूर करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने ठेकेदार के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए को सिरमौर रोड सगरा में शव रखकर जाम लगा दिया.
इस घटना के बाद शहर पुलिस अधीक्षक शिवम सिंह बघेल ने घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया. हालंकि परिजनों को समझाने और उनकी मांगें मानने के बाद जाम हटा दिया गया.