रीवा। पुलिस कंट्रोल रूम में कोविंड 19 के संबंध में बनी फिल्म 'कोरोना काल की बहू' रिलीज की गई. दअरसल यह फिल्म स्थानीय कलाकारों द्वारा शूट की गई है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना है. इस दौरान रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, मीडिया कर्मियों सहित फिल्म से जुड़े तमाम कलाकार मौजूद रहे.
जिले में कोविंड- 19 के मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नही ले रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रीवा पुलिस ने फिल्म का निर्माण कराया है. इस शार्ट फिल्म में कोविड- 19 की गाइडलाइन और सावधानियों को फिल्माया गया है. इस दौरान आईजी चंचल शेखर द्वारा फिल्म के सभी कलाकारों को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान आजी चंचल शेखर ने कहा की, फिल्म 'कोरोना काल की बहू' के अलावा कलाकारों द्वारा नशे, बैंक फ्रॉड सहित चिटफंड कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी करने वालों को लेकर अन्य प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है, जो की काफी सराहनीय है. आईजी चंचल शेखर ने प्रशंसा करते हुए कहा की, इस प्रोजेक्ट के निर्माण में सबसे पहले पूर्व पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने पहल की थी और इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने का काम वर्तमान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने दिया.