रीवा। नए कृषि कानून को लेकर दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को रीवा में किसान महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी ने पदमधर पार्क में आयोजित किया. जहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि अध्यादेश का किसान लगातार लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. जिसका पूरा फायदा कांग्रेस पार्टी ने भी उठाया है. कांग्रेस नेता किसानों के समर्थन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने रीवा पदमधर पार्क में किसान महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें कांग्रेस नेताओं ने भारी भीड़ जुटाई. जहां कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला और कृषि कानून को किसानों के पक्ष में न बताते हुए उसे वापस लेने की मांग की.
पढ़ें- Golden Kite man: सोने की पतंग से लदा 'स्वर्णिम' जादूगर!
राष्ट्रपति के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
किसान महापंचायत के बाद सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर कार्यालय पहुंच कर कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग के लिए राष्ट्रपति के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा.